ETV Bharat / state

Road Accident in Jaisalmer : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, दो घायल

जैसलमेर में एक पिकअप गाड़ी की टक्कर में पिता-बेटी की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद परिजनों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया और मुआवजे की मांग की.

Road Accident in Jaisalmer
Road Accident in Jaisalmer
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 4:00 PM IST

जैसमेर में सड़क हादसा, दो की मौत

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में शुक्रवार देर शाम को एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मोर्चरी के बाहर एकत्रित होकर खूब हंगामा किया. उन्होंने मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया, हालांकि समझाइश के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए.

पिता-बेटी की मौत, मां-बेटे घायल : बाड़मेर के शिव पुलिस थाना के थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि जिले के कीता गांव निवासी दंपती अपने दो बच्चों के साथ बाड़मेर जिले के राजडाल गांव से एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे. शुक्रवार देर शाम चारों बाइक पर सवार होकर अपने गांव कीता लौट रहे थे. इस दौरान फतेहगढ़ उपखंड से करीब 15 किलोमीटर दूर बाड़मेर के शिव तहसील के बडियाडा फांटा के पास पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में कीता निवासी 32 वर्षीय मूलनाथ पुत्र टीकमनाथ और उसकी 12 वर्षीय बेटी नीम्बू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मूलनाथ की पत्नी रेखा और 8 वर्षीय बेटा ठाकरनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें. बाजार जा रहे युवक को ट्रक ने लिया चपेट में, मौके पर मौत

चालक की तलाश जारी : हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर शिव पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. साथ ही शवों को भी मोर्चरी में रखवाया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है, मामले की जांच की जा रही है.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ : मृतक मूलनाथ की दो बेटियां और हैं, जिनकी उम्र 13 साल और 1 साल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मूलनाथ अलग रहता था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. हादसे के बाद मृतकों के परिजन और समाज के लोग मोर्चरी के बाहर पहुंच गए. यहां उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया और मुआवजे और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस पर पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नायाब तहसीलदार ललित चारण ने मोर्चरी पहुंचकर समझाइश की. सहमति बनने के बाद सभी शव उठाने को राजी हो गए.

पढ़ें. Udaipur Road Accident : उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपती की मौत

वॉक पर निकले युवक को बाइक ने उड़ाया : जिले के पास स्थित बड़ाबाग रोड पर शुक्रवार रात को पैदल घूमने निकले एक युवक को पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया गया. चिकित्सालय में उपचार के बाद डाॅक्टरों ने युवक को जोधपुर रेफर कर दिया. शहर कोतवाल भवानी सिंह ने बताया कि युवक को जोधपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई. अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को वापस जैसलमेर लाया गया.

परिजनों ने किया हंगामा : पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय लीलूसिंह पुत्र प्रतापसिंह जाति हजूरी निवासी सिलावटा पाड़ा जैसलमेर के रूप में हुई है. मृतक लीलाधर के भाई पुरुषोत्तम ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद युवक के परिजन और समाज के लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गए.

मृतक के पांच बच्चे : हजूरी समाज के अध्यक्ष कमलसिंह ने बताया कि मृतक लीलूसिंह टैक्सी चलाता था. उसके परिवार में पत्नी और 5 बच्चे हैं, जिनमें 3 लड़कियां और 2 लड़के हैं. सबसे छोटा बेटा केवल दो साल का है. अब लीलाधर की मौत के बाद उसके परिवार को पालना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में सरकार से मांग है कि मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए. इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया. जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद परिजन शव को मोर्चरी से ले गए.

जैसमेर में सड़क हादसा, दो की मौत

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में शुक्रवार देर शाम को एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मोर्चरी के बाहर एकत्रित होकर खूब हंगामा किया. उन्होंने मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया, हालांकि समझाइश के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए.

पिता-बेटी की मौत, मां-बेटे घायल : बाड़मेर के शिव पुलिस थाना के थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि जिले के कीता गांव निवासी दंपती अपने दो बच्चों के साथ बाड़मेर जिले के राजडाल गांव से एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे. शुक्रवार देर शाम चारों बाइक पर सवार होकर अपने गांव कीता लौट रहे थे. इस दौरान फतेहगढ़ उपखंड से करीब 15 किलोमीटर दूर बाड़मेर के शिव तहसील के बडियाडा फांटा के पास पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में कीता निवासी 32 वर्षीय मूलनाथ पुत्र टीकमनाथ और उसकी 12 वर्षीय बेटी नीम्बू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मूलनाथ की पत्नी रेखा और 8 वर्षीय बेटा ठाकरनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें. बाजार जा रहे युवक को ट्रक ने लिया चपेट में, मौके पर मौत

चालक की तलाश जारी : हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर शिव पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. साथ ही शवों को भी मोर्चरी में रखवाया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है, मामले की जांच की जा रही है.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ : मृतक मूलनाथ की दो बेटियां और हैं, जिनकी उम्र 13 साल और 1 साल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मूलनाथ अलग रहता था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. हादसे के बाद मृतकों के परिजन और समाज के लोग मोर्चरी के बाहर पहुंच गए. यहां उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया और मुआवजे और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस पर पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नायाब तहसीलदार ललित चारण ने मोर्चरी पहुंचकर समझाइश की. सहमति बनने के बाद सभी शव उठाने को राजी हो गए.

पढ़ें. Udaipur Road Accident : उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपती की मौत

वॉक पर निकले युवक को बाइक ने उड़ाया : जिले के पास स्थित बड़ाबाग रोड पर शुक्रवार रात को पैदल घूमने निकले एक युवक को पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया गया. चिकित्सालय में उपचार के बाद डाॅक्टरों ने युवक को जोधपुर रेफर कर दिया. शहर कोतवाल भवानी सिंह ने बताया कि युवक को जोधपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई. अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को वापस जैसलमेर लाया गया.

परिजनों ने किया हंगामा : पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय लीलूसिंह पुत्र प्रतापसिंह जाति हजूरी निवासी सिलावटा पाड़ा जैसलमेर के रूप में हुई है. मृतक लीलाधर के भाई पुरुषोत्तम ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद युवक के परिजन और समाज के लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गए.

मृतक के पांच बच्चे : हजूरी समाज के अध्यक्ष कमलसिंह ने बताया कि मृतक लीलूसिंह टैक्सी चलाता था. उसके परिवार में पत्नी और 5 बच्चे हैं, जिनमें 3 लड़कियां और 2 लड़के हैं. सबसे छोटा बेटा केवल दो साल का है. अब लीलाधर की मौत के बाद उसके परिवार को पालना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में सरकार से मांग है कि मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए. इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया. जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद परिजन शव को मोर्चरी से ले गए.

Last Updated : Jun 10, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.