जैसलमेर. मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के किसानों ने रबी की फसल बुवाई के समय मिलने वाला पानी पूरा नहीं मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस थाने में थानाधिकारी अरुण कुमार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों ने तय पानी समय पर पूरा मुहैया करवाने की मांग की. ज्ञापन में बताया गया है कि पिछली 25 सितम्बर को जैसलमेर में जो बैठक हुई थी, उसमें किसानों को रबी फसल के लिए सात बार पानी देना तय हुआ था.
पढे़ं: किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं, दिल्ली में भी आंदोलन को तैयार : बेनीवाल
किसानों ने बताया कि बैठक में कहा गया था कि यदि पर्याप्त मात्रा में नहर में पानी की आवक हुई तो एक बारी अतिरिक्त पानी भी दिया जाएगा, लेकिन अब तक रबी की फसल की बुआई के लिए दी जाने वाली दो बारी में से एक ही बार पानी दिया गया है और उसमें भी सभी को यह पानी नहीं मिला है. रबी की फसल का पहली बारी का पानी 28 सितम्बर को शुरू किया गया था. जिसमें 1254 से नीचे चलने वाली नहरों में अभी तक एक पानी नहीं मिला है और माइनरों को एक भी पानी नहीं मिला है.
किसान नेता सभान खान का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो किसान अपनी फसलों की बुआई कैसे कर पाएंगे. किसान नेता ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग की है कि मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के साथ पूरे जिले के किसानों को उनके हक का पूरा पानी दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि किसानों को रबी की फसल का पूरा पानी नहीं मिला तो मजबूरन किसानों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.