ETV Bharat / state

जैसलमेरः जेल में बंद कैदियों की परिजनों से करवाई जा रही 'ई-मुलाकात'

जैसलमेर के जिला कारागृह में बंद कैदियों के लिए उच्च अधिकारियों के आदेशों के मुताबिक परिजनों से वीडियो कालिंग के जरिए ई मुलाकात करवाई जा रही है. इसके लिए कैदी के परिजन को मुलाकात से पहले विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना पड़ता है.

E-meeting with relatives, जैसलमेर न्यूज़
कैदियों की करवाई जा रही ई-मुलाकात
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 1:34 PM IST

जैसलमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के चलते कारागृहों में बंद कैदियों के परिजन उनसे नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में ई- मुलाकात की व्यवस्था शुरू की गई है. जैसलमेर के जिला कारागृह में बंद कैदियों के लिए उच्च अधिकारियों के आदेशों के मुताबिक परिजनों से वीडियो कालिंग के जरिए ई मुलाकात करवाई जा रही है.

कैदियों की करवाई जा रही ई-मुलाकात

इसके लिए कैदी के परिजन को मुलाकात से पहले विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना पड़ता है. इसके बाद निर्धारित दिन और समय पर कैदी की उसके परिजनों से ई-मुलाकात करवाई जाती है. अभी तक जैसलमेर कारागृह में तीन बंदियों को वीडियो कालिंग के जरिए ई मुलाकात करवाई जा चुकी है.

पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जल्द निकलेगा कोई हलः CM गहलोत

साथ ही जेल अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि जिला कारागृह में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर परिषद के सहयोग से पूरे परिसर को सप्ताह में एक बार सैनिटाइज किया जा रहा है और बंदियों से सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ अन्य निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करवाया जा रहा है.

ऐसे होगी मुलाकात
कैदी के परिजन को ई-मुलाकात के लिए नेशनल प्रिजनर्स इंफॉर्मेशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान कैदी के परिजनों को अपने पहचान-पत्र के साथ अपना पूरा नाम और पता भरना होगा. इसके बाद जिस कैदी से उन्हें मिलना है, उसका नाम, पता और पहचान भरना होगा. किस तिथि में कैदी से बात करनी है, इसकी भी जानकारी देनी होगी. ये सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद पोर्टल पर फॉर्म को सबमिट करने पर जेल प्रशासन इसे स्वीकृति देगा. इसके तहत कैदी के परिजन के मोबाइल नंबर और ई-मेल पर एक मैसेज आएगा, जिसे दिए गए निर्धारित समय पर ओपन करना होगा और फिर वीडियो कॉल से वो जुड़ जाएंगे. इससे कैदी के परिजन कैदी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर सकते हैं.

जैसलमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के चलते कारागृहों में बंद कैदियों के परिजन उनसे नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में ई- मुलाकात की व्यवस्था शुरू की गई है. जैसलमेर के जिला कारागृह में बंद कैदियों के लिए उच्च अधिकारियों के आदेशों के मुताबिक परिजनों से वीडियो कालिंग के जरिए ई मुलाकात करवाई जा रही है.

कैदियों की करवाई जा रही ई-मुलाकात

इसके लिए कैदी के परिजन को मुलाकात से पहले विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना पड़ता है. इसके बाद निर्धारित दिन और समय पर कैदी की उसके परिजनों से ई-मुलाकात करवाई जाती है. अभी तक जैसलमेर कारागृह में तीन बंदियों को वीडियो कालिंग के जरिए ई मुलाकात करवाई जा चुकी है.

पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जल्द निकलेगा कोई हलः CM गहलोत

साथ ही जेल अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि जिला कारागृह में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर परिषद के सहयोग से पूरे परिसर को सप्ताह में एक बार सैनिटाइज किया जा रहा है और बंदियों से सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ अन्य निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करवाया जा रहा है.

ऐसे होगी मुलाकात
कैदी के परिजन को ई-मुलाकात के लिए नेशनल प्रिजनर्स इंफॉर्मेशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान कैदी के परिजनों को अपने पहचान-पत्र के साथ अपना पूरा नाम और पता भरना होगा. इसके बाद जिस कैदी से उन्हें मिलना है, उसका नाम, पता और पहचान भरना होगा. किस तिथि में कैदी से बात करनी है, इसकी भी जानकारी देनी होगी. ये सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद पोर्टल पर फॉर्म को सबमिट करने पर जेल प्रशासन इसे स्वीकृति देगा. इसके तहत कैदी के परिजन के मोबाइल नंबर और ई-मेल पर एक मैसेज आएगा, जिसे दिए गए निर्धारित समय पर ओपन करना होगा और फिर वीडियो कॉल से वो जुड़ जाएंगे. इससे कैदी के परिजन कैदी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.