ETV Bharat / state

जैसलमेर में देशी-विदेशी सैलानियों की धूम, पर्यटन व्यवसायियों के खिले चेहरे - जैसलमेर का पर्यटन क्षेत्र

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में इस बार दिवाली का सीजन पीटने के बाद क्रिसमस और नववर्ष का सीजन व्यवसायियों के लिए खुशियों का पैगाम लाना वाला है. इसकी शुरूआत भी हो चुकी है. पर्यटक के लिए लोग अब पहले से ही बुकिंग कराने लगे है और व्यवसायी भी अपने रिसोर्ट और होटल की सजावट करने लगे है.

जैसलमेर की खबर, Jaisalmer news
जैसलमेर की खबर, Jaisalmer news
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 6:22 PM IST

जैसलमेर. स्वर्ण नगरी जैसलमेर में इस बार अक्टूबर का दीपावली सीजन लगभग पिट सा गया था. इसके बाद अब साल का आखिरी पखवाड़ा खासकर क्रिसमस और नववर्ष का समय जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय के लिए खुशियों का पैगाम लाने वाला है. इसकी शुरुआत पिछले कुछ दिनों से हो चुकी है और पर्यटकों का यह बूम अभी से सोनार किले, गड़ीसर झील, हवेलियों और सम के रेगिस्तान में दिख रहा है.

सैलानी भी अपनी जैसलमेर यात्रा को खास बनाने में जुटे हैं. इन्हें गड़ीसर झील में नौकायन का लुफ्त उठाते, राजस्थानी परिवेश में फोटो खिंचवाते तो कहीं खरीदारी करते देखा जा सकता हैं. आगामी 25 से 31 दिसंबर के दौरान सम के रिसोर्ट से लेकर शहर के होटल लगभग एडवांस बुकिंग हो चुके हैं. जानकारों के अनुसार क्रिसमस और नववर्ष तक जैसलमेर में हजारों सैलानी पहुंचेंगे.

देशी-विदेशी सैलानियों की लगने लगी है बुम
बता दें कि जनवरी-फरवरी दो महीनों को छोड़कर बाकी समय में पर्यटक इस बार बहुत कम संख्या में जैसलमेर आए. विशेषकर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में पर्यटकों की आवक आधी रह गई थी. एक अनुमान के अनुसार दिसंबर के अंतिम 10 दिनों में 60 से 70 हजार पर्यटक स्वर्णनगरी पहुंचने को हैं. पर्यटन व्यवसायियों ने भी क्रिसमस और नववर्ष में सैलानियों की बंपर आवक के मद्देनजर व्यवस्था करना शुरू कर दिया है. इसके तहत वे अपने होटल और रिसॉर्ट की साज-सज्जा भी कर रहे है.

पढ़ें- जैसलमेर में मनाया गया 'केमिस्ट दिवस', 25 दवा विक्रेताओं ने किया रक्तदान

जानकारी के अनुसार सम के धोरों पर करीब सौ से अधिक रिसोर्ट और कैंपों में क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर कई आयोजन होंगे. इनमें लजीज व्यंजनों के साथ मनोरंजन के व्यापक इंतजाम किए जाने हैं. हर बार की तरह इस बार भी जैसलमेर के लोक कलाकारों के साथ कई सेलिब्रिटी भी न्यू ईयर इवेंट्स में हिस्सा लेंगे और इसे खास बनाएंगे. आगामी 20 से 31 दिसंबर तक जैसलमेर देशभर के सैलानियों से गुलजार रहने वाली है. इसमें दिवाली या नवरात्रा की तरह किसी राज्य विशेष के बजाय देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी पहुंचेंगे.

पर्यटक व्यवसायियों का कहना है कि जैसलमेर में हवाई सेवा का विस्तार होने से सैलानियों की आवक में इजाफा हुआ है, जिससे देशी पर्यटकों में गुजरात, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य शहरों के साथ दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सैलानी सेलिब्रेशन में शामिल होंगे. देश के अलावा विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी बुकिंग इस महीने में हुई है. विदेशी मेहमान अधिकतर क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने जैसलमेर आएंगे.

पढ़ें- जैसलमेरः 'निरोगी राजस्थान' अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

होटल और रिसोर्ट संचालकों ने इसके लिए विशेष पैकेज बनाकर उनकी मार्केटिंग करना शुरू कर दिया है. साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी बड़े पैमाने पर की जा रही है. क्रिसमस के अवसर पर जैसलमेर शहर के सभी बड़े होटलों में दमदार आयोजनों की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. विदेशी मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों के साथ इटालियन, फ्रेंच और स्पेनिश डिशेज भी परोसे जाने हैं.

जैसलमेर. स्वर्ण नगरी जैसलमेर में इस बार अक्टूबर का दीपावली सीजन लगभग पिट सा गया था. इसके बाद अब साल का आखिरी पखवाड़ा खासकर क्रिसमस और नववर्ष का समय जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय के लिए खुशियों का पैगाम लाने वाला है. इसकी शुरुआत पिछले कुछ दिनों से हो चुकी है और पर्यटकों का यह बूम अभी से सोनार किले, गड़ीसर झील, हवेलियों और सम के रेगिस्तान में दिख रहा है.

सैलानी भी अपनी जैसलमेर यात्रा को खास बनाने में जुटे हैं. इन्हें गड़ीसर झील में नौकायन का लुफ्त उठाते, राजस्थानी परिवेश में फोटो खिंचवाते तो कहीं खरीदारी करते देखा जा सकता हैं. आगामी 25 से 31 दिसंबर के दौरान सम के रिसोर्ट से लेकर शहर के होटल लगभग एडवांस बुकिंग हो चुके हैं. जानकारों के अनुसार क्रिसमस और नववर्ष तक जैसलमेर में हजारों सैलानी पहुंचेंगे.

देशी-विदेशी सैलानियों की लगने लगी है बुम
बता दें कि जनवरी-फरवरी दो महीनों को छोड़कर बाकी समय में पर्यटक इस बार बहुत कम संख्या में जैसलमेर आए. विशेषकर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में पर्यटकों की आवक आधी रह गई थी. एक अनुमान के अनुसार दिसंबर के अंतिम 10 दिनों में 60 से 70 हजार पर्यटक स्वर्णनगरी पहुंचने को हैं. पर्यटन व्यवसायियों ने भी क्रिसमस और नववर्ष में सैलानियों की बंपर आवक के मद्देनजर व्यवस्था करना शुरू कर दिया है. इसके तहत वे अपने होटल और रिसॉर्ट की साज-सज्जा भी कर रहे है.

पढ़ें- जैसलमेर में मनाया गया 'केमिस्ट दिवस', 25 दवा विक्रेताओं ने किया रक्तदान

जानकारी के अनुसार सम के धोरों पर करीब सौ से अधिक रिसोर्ट और कैंपों में क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर कई आयोजन होंगे. इनमें लजीज व्यंजनों के साथ मनोरंजन के व्यापक इंतजाम किए जाने हैं. हर बार की तरह इस बार भी जैसलमेर के लोक कलाकारों के साथ कई सेलिब्रिटी भी न्यू ईयर इवेंट्स में हिस्सा लेंगे और इसे खास बनाएंगे. आगामी 20 से 31 दिसंबर तक जैसलमेर देशभर के सैलानियों से गुलजार रहने वाली है. इसमें दिवाली या नवरात्रा की तरह किसी राज्य विशेष के बजाय देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी पहुंचेंगे.

पर्यटक व्यवसायियों का कहना है कि जैसलमेर में हवाई सेवा का विस्तार होने से सैलानियों की आवक में इजाफा हुआ है, जिससे देशी पर्यटकों में गुजरात, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य शहरों के साथ दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सैलानी सेलिब्रेशन में शामिल होंगे. देश के अलावा विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी बुकिंग इस महीने में हुई है. विदेशी मेहमान अधिकतर क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने जैसलमेर आएंगे.

पढ़ें- जैसलमेरः 'निरोगी राजस्थान' अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

होटल और रिसोर्ट संचालकों ने इसके लिए विशेष पैकेज बनाकर उनकी मार्केटिंग करना शुरू कर दिया है. साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी बड़े पैमाने पर की जा रही है. क्रिसमस के अवसर पर जैसलमेर शहर के सभी बड़े होटलों में दमदार आयोजनों की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. विदेशी मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों के साथ इटालियन, फ्रेंच और स्पेनिश डिशेज भी परोसे जाने हैं.

Intro:जैसलमेर में देसी विदेशी सैलानियों की बुम,पर्यटन स्थलों पर लौटी रौनक

क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए स्वर्णनगरी तैयार

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में इस बार अक्टूबर का दीपावली सीजन लगभग पिट जाने के बाद साल का आखिरी पखवाड़ा खासकर क्रिसमस और नववर्ष का समय जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय के लिए खुशियों का पैगाम लाने वाला है। इसकी शुरुआत पिछले कुछ दिनों से हो चुकी है और पर्यटकों का यह बूम अभी से सोनार किले, गड़ीसर झील, हवेलियों और सम के रेगिस्तान में दिख रहा है। सैलानी भी अपनी जैसलमेर यात्रा को खास बनाने में जुटे हैं, इन्हें गड़ीसर झील में नौकायन का लुफ्त उठाते, राजस्थानी परिवेश में फोटो खिंचवाते तो कहीं खरीदारी करते देखा जा सकता हैं। आगामी 25 से 31 दिसंबर के दौरान सम के रिसोर्ट से लेकर शहर के होटल लगभग एडवांस बुक हो चुके हैं,जानकारों के अनुसार क्रिसमस और न्यू ईयर तक जैसलमेर में हजारों सैलानी पहुंचेंगे।


Body:जनवरी-फरवरी दो महीनों को छोड़कर बाकी समय में पर्यटक इस बार बहुत कम संख्या में जैसलमेर आए, विशेषकर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में पर्यटकों की आवक आधी रह गई थी। एक अनुमान के अनुसार दिसंबर के अंतिम 10 दिनों में 60 से 70 हजार पर्यटक स्वर्णनगरी पहुंचेंगे। पर्यटन व्यवसायियों ने भी क्रिसमस और न्यू ईयर में सैलानियों की बंपर आवक के मद्देनजर व्यवस्था करना शुरू कर दिया है और इसके तहत वे अपने होटल और रिसॉर्ट को सजा रहे है। सम के धोरों पर करीब एक सौ रिसोर्ट और कैंपों में क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर कई आयोजन होंगे, इनमें लजीज व्यंजनों के साथ मनोरंजन के व्यापक इंतजाम किए जाने हैं। हर बार की तरह इस बार भी जैसलमेर के लोक कलाकारों के साथ कई सेलिब्रिटी भी न्यू ईयर इवेंट्स में हिस्सा लेंगे और इसे खास मनाएंगे।


Conclusion:आगामी 20 से 31 दिसंबर तक जैसलमेर देशभर के सैलानियों से गुलजार रहने वाली है। इसमें दिवाली या नवरात्रा की तरह किसी राज्य विशेष के बजाय देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी पहुंचेंगे। पर्यटक व्यवसायियों का कहना है कि जैसलमेर में हवाई सेवा का विस्तार होने से सैलानियों की आवक में इजाफा हुआ है, जिससे देशी पर्यटकों में गुजरात, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य शहरों के साथ दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सैलानी सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। देश के अलावा विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी बुकिंग इस महीने में हुई है, विदेशी मेहमान अधिकतर क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने जैसलमेर आएंगे। होटल तथा रिसोर्ट संचालकों ने इसके लिए विशेष पैकेज बनाकर उनकी मार्केटिंग करना शुरू कर दी है, साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी बड़े पैमाने पर की जा रही है। क्रिसमस के अवसर पर जैसलमेर शहर के सभी बड़े होटलों में दमदार आयोजनों की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। विदेशी मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों के साथ इटालियन, फ्रेंच और स्पेनिश डिशेज परोसे जाने हैं।

बाईट-1- नारायणदान , रिसोर्ट एवं होटल संचालक
बाईट-2- अरुण पुरोहित, पर्यटक गाइड
Last Updated : Dec 22, 2019, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.