ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर ने प्रवासी श्रमिकों के आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं - corona virus news

देश में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते मंगलवार को जैसलमेर में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण हाट, डेडानसर बस स्टैण्ड और केन्द्रीय बस स्टैण्ड क्षेत्र में संचालित आश्रय स्थलों का अवलोकन कर प्रवासी श्रमिकों के लिए उपयुक्त आवासादि व्यवस्थाओं के साथ ही भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

जिला कलेक्टर नमित मेहता, covid 19 news
जिला कलेक्टर ने शहर का लिया जायजा
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:21 PM IST

जैसलमेर. लॉकडाउन के दौरान जैसलमेर शहर की स्थितियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहर का दौरा किया. साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में नगर परिषद की ओर से प्रवासी श्रमिकों के लिए संचालित आश्रय स्थलों का अवलोकन भी किया.

जिला कलेक्टर ने शहर का लिया जायजा

जिला कलेक्टर ने ग्रामीण हाट, डेडानसर बस स्टैण्ड और केन्द्रीय बस स्टैण्ड क्षेत्र में संचालित आश्रय स्थलों का अवलोकन कर प्रवासी श्रमिकों के लिए उपयुक्त आवासादि व्यवस्थाओं के साथ ही भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और कहा रोजमर्रा की जरूरतों की उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपयुक्त ढंग की मुहैया कराई जाएं.

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी आश्रय स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सैनिटाइजेशन, आश्रय स्थलों की पूर्ण साफ-सफाई और ऐहतियाती उपायों को अपनाने पर जोर दिया. नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने सभी आश्रय स्थलों पर नगर परिषद की ओर से दी जा रही सुविधाओं और श्रमिकों के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.

जिला कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों को भी आश्रय स्थल के रूप में उपयोग करें ताकि प्रवासी श्रमिकों को इनमें रहने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय आदि अधिकारी इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ मौजूद रहे.

पढ़ें- जैसलमेर के लिए राहत की खबर, 5 कोरोना मरीज रिपीट जांच में आए नेगेटिव

जिला कलेक्टर ने डेडानसर ग्रामीण बस स्टैण्ड और केन्द्रीय बस स्टैण्ड परिसर में संचालित आश्रय स्थलों में रह रहे श्रमिकों के मनोरंजन के लिए नगर परिषद की ओर से लगाए गए म्यूजिक सिस्टम की भी इस दौरान सराहना की.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया मंडी का दौरा-

लॉक डॉन के दौरान जिले में खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया और अन्य अधिकारियों के साथ सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया.

इस दौरान अधिकारियों ने मण्डी में सामान्य दिनों की तरह सब्जी की पर्याप्त आवक को देखा और इसकी निरन्तरता बनाए रखने के लिए सब्जी विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए.

पढ़ें- सालेह मोहम्मद ने रेंवत सिंह हत्या मामले पर आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया है. ऐसे में जिला प्रशासन जिले में आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो और आमजन को इस दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और सब्जी विक्रेताओं, किराणा व्यापारियों सहित अन्य आवश्यक सामग्री के विक्रेताओं से लगातार संपर्क कर रहा है. इसी कड़ी में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया था.

जैसलमेर. लॉकडाउन के दौरान जैसलमेर शहर की स्थितियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहर का दौरा किया. साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में नगर परिषद की ओर से प्रवासी श्रमिकों के लिए संचालित आश्रय स्थलों का अवलोकन भी किया.

जिला कलेक्टर ने शहर का लिया जायजा

जिला कलेक्टर ने ग्रामीण हाट, डेडानसर बस स्टैण्ड और केन्द्रीय बस स्टैण्ड क्षेत्र में संचालित आश्रय स्थलों का अवलोकन कर प्रवासी श्रमिकों के लिए उपयुक्त आवासादि व्यवस्थाओं के साथ ही भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और कहा रोजमर्रा की जरूरतों की उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपयुक्त ढंग की मुहैया कराई जाएं.

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी आश्रय स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सैनिटाइजेशन, आश्रय स्थलों की पूर्ण साफ-सफाई और ऐहतियाती उपायों को अपनाने पर जोर दिया. नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने सभी आश्रय स्थलों पर नगर परिषद की ओर से दी जा रही सुविधाओं और श्रमिकों के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.

जिला कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों को भी आश्रय स्थल के रूप में उपयोग करें ताकि प्रवासी श्रमिकों को इनमें रहने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय आदि अधिकारी इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ मौजूद रहे.

पढ़ें- जैसलमेर के लिए राहत की खबर, 5 कोरोना मरीज रिपीट जांच में आए नेगेटिव

जिला कलेक्टर ने डेडानसर ग्रामीण बस स्टैण्ड और केन्द्रीय बस स्टैण्ड परिसर में संचालित आश्रय स्थलों में रह रहे श्रमिकों के मनोरंजन के लिए नगर परिषद की ओर से लगाए गए म्यूजिक सिस्टम की भी इस दौरान सराहना की.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया मंडी का दौरा-

लॉक डॉन के दौरान जिले में खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया और अन्य अधिकारियों के साथ सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया.

इस दौरान अधिकारियों ने मण्डी में सामान्य दिनों की तरह सब्जी की पर्याप्त आवक को देखा और इसकी निरन्तरता बनाए रखने के लिए सब्जी विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए.

पढ़ें- सालेह मोहम्मद ने रेंवत सिंह हत्या मामले पर आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया है. ऐसे में जिला प्रशासन जिले में आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो और आमजन को इस दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और सब्जी विक्रेताओं, किराणा व्यापारियों सहित अन्य आवश्यक सामग्री के विक्रेताओं से लगातार संपर्क कर रहा है. इसी कड़ी में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.