ETV Bharat / state

डीआईजी एसीबी जोधपुर रेंज का जैसलमेर दौरा, ACB यूनिट का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Jaisalmer ACB Unit

एसीबी के जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक विष्णुकांत गुरुवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जैसलमेर एसीबी यूनिट का निरीक्षण किया. पुराने मुकदमों और इस साल की प्राथमिकताओं सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए.

jaisalmer latest news, acb dig jaisalmer visit, डीआईजी एसीबी जोधपुर रेंज, Anti Corruption Bureau,  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
डीआईजी एसीबी जोधपुर रेंज का जैसलमेर दौरा
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:10 AM IST

जैसलमेर. जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक विष्णुकांत जैसलमेर दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू हुए. साथ ही उन्होंने दौरे के दौरान जैसलमेर एसीबी (Anti Corruption Bureau) का भी निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

डीआईजी एसीबी जोधपुर रेंज का जैसलमेर दौरा

विष्णुकांत शर्मा ने कहा कि गत वर्ष जैसलमेर में एसीबी टीम ने 6 जगहों पर ट्रैप की कार्रवाई की. साथ ही पद के दुरुपयोग का भी एक मुकदमा दर्ज करवाया गया. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की जो मंशा है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जा रही है और आगे भी वो जारी रहेगी.
डीआईजी एसीबी जोधपुर रेंज ने बताया कि भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए हाल ही में एक हेल्पलाइन नंबर 1064 शुरू किया गया है. उस पर मिली शिकायतों और जानकारियों की सहायता से जोधपुर रेंज में भी कई ट्रैप आयोजित किए गए और भ्रष्टाचारियों को पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बानसूर विधायक पर लगाए आरोप

उन्होंने बताया कि मुख्यालय द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 9413502834 भी जारी किया गया है, जिस पर आमजन भ्रष्टाचार से संबंधित ऑडियो, वीडियो अथवा किसी भी तरीके से शिकायत कर सकता है. डीआईजी ने कहा कि इस वर्ष मुख्यालय द्वारा जो प्राथमिकताएं तय की गई हैं. उसमें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले आदतन रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई करना मुख्य है. उन्होंने कहा कि रिश्वत देने वाला और लेने वाला दोनों ही अपराधी हैं. ऐसे में आमजन से अपील है कि रिश्वत की मांग करने वालों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएं और एसीबी को ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दें. ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

जैसलमेर. जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक विष्णुकांत जैसलमेर दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू हुए. साथ ही उन्होंने दौरे के दौरान जैसलमेर एसीबी (Anti Corruption Bureau) का भी निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

डीआईजी एसीबी जोधपुर रेंज का जैसलमेर दौरा

विष्णुकांत शर्मा ने कहा कि गत वर्ष जैसलमेर में एसीबी टीम ने 6 जगहों पर ट्रैप की कार्रवाई की. साथ ही पद के दुरुपयोग का भी एक मुकदमा दर्ज करवाया गया. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की जो मंशा है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जा रही है और आगे भी वो जारी रहेगी.
डीआईजी एसीबी जोधपुर रेंज ने बताया कि भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए हाल ही में एक हेल्पलाइन नंबर 1064 शुरू किया गया है. उस पर मिली शिकायतों और जानकारियों की सहायता से जोधपुर रेंज में भी कई ट्रैप आयोजित किए गए और भ्रष्टाचारियों को पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बानसूर विधायक पर लगाए आरोप

उन्होंने बताया कि मुख्यालय द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 9413502834 भी जारी किया गया है, जिस पर आमजन भ्रष्टाचार से संबंधित ऑडियो, वीडियो अथवा किसी भी तरीके से शिकायत कर सकता है. डीआईजी ने कहा कि इस वर्ष मुख्यालय द्वारा जो प्राथमिकताएं तय की गई हैं. उसमें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले आदतन रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई करना मुख्य है. उन्होंने कहा कि रिश्वत देने वाला और लेने वाला दोनों ही अपराधी हैं. ऐसे में आमजन से अपील है कि रिश्वत की मांग करने वालों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएं और एसीबी को ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दें. ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.