ETV Bharat / state

जैसलमेर में कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में हो रही देरी, डीएम ने कहा तकनीकी खामी की वजह से मैसेज जाने में हो रही थी दिक्कत

जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना सैपलिंग की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इसपर पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना सैपलिंग रिपोर्ट में देरी के कई मामले सामने आए थे. जिसपर जिला कलेक्टर ने कहा है कि सैंपलिंग में देरी तकनीकि कारण की वजह से हो रहा था. जिसे अब ठीक कर दिया गया है.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
जैसलमेर में कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में हो रही देरी
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:13 PM IST

जैसलमेर. जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. उसकी वजह से कोरोना सैम्पलिंग की संख्या में भी इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से कोरोना सैंपलिंग रिपोर्ट में देरी के भी कई मामले सामने आए थे और सोशल मीडिया पर भी यह जमकर चर्चा का विषय बना हुआ था. जिसमें 4 से 5 दिनों में यदि किसी संभावित कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट नहीं आती है तो तब तक वह कई लोगों के संपर्क में आता है. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का भी खतरा बना रहता.

जैसलमेर में कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में हो रही देरी

इसको लेकर जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि पहले जहां 300 से 400 सैंपल प्रतिदिन आते थे. वहीं इनकी संख्या बढ़कर अब 1400 से 1500 तक पहुंच गई है. यहीं वजह है कि सैंपल्स में देरी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती थी उन्हें तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से फोन करके सूचित कर दिया जाता था, लेकिन कुछ तकनीकी खामी के कारण जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती थी. उन्हें मैसेज नहीं मिल पा रहा था. इसी वजह से यह स्थिति पैदा हुई और लोगों में यह डर बना रहा कि कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.

पढ़ें: जैसलमेर कलेक्टर ने जवाहर चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्रबंधन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर बारीकी के साथ इस मामले को देखा तो यह खामी सामने आई की नेगेटिव रिपोर्ट वालों लोगों को सूचित नहीं किया जा रहा है.

जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए बुधवार 5 मई को सुबह 10 बजे तक की सभी पेंडेंसी क्लियर कर दी गई है. साथ ही एक टीम की ओर से DOIT जैसलमेर टीम की मदद से अब लगातार इस पर मॉनिटरिंग की जाएगी और सभी रिपोर्ट्स से संबंधित व्यक्ति को इसकी मैसेज से सूचना दी जाएगी. ताकि इस प्रकार का माहौल फिर से उत्पन्न ना हो.

जैसलमेर. जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. उसकी वजह से कोरोना सैम्पलिंग की संख्या में भी इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से कोरोना सैंपलिंग रिपोर्ट में देरी के भी कई मामले सामने आए थे और सोशल मीडिया पर भी यह जमकर चर्चा का विषय बना हुआ था. जिसमें 4 से 5 दिनों में यदि किसी संभावित कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट नहीं आती है तो तब तक वह कई लोगों के संपर्क में आता है. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का भी खतरा बना रहता.

जैसलमेर में कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में हो रही देरी

इसको लेकर जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि पहले जहां 300 से 400 सैंपल प्रतिदिन आते थे. वहीं इनकी संख्या बढ़कर अब 1400 से 1500 तक पहुंच गई है. यहीं वजह है कि सैंपल्स में देरी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती थी उन्हें तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से फोन करके सूचित कर दिया जाता था, लेकिन कुछ तकनीकी खामी के कारण जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती थी. उन्हें मैसेज नहीं मिल पा रहा था. इसी वजह से यह स्थिति पैदा हुई और लोगों में यह डर बना रहा कि कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.

पढ़ें: जैसलमेर कलेक्टर ने जवाहर चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्रबंधन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर बारीकी के साथ इस मामले को देखा तो यह खामी सामने आई की नेगेटिव रिपोर्ट वालों लोगों को सूचित नहीं किया जा रहा है.

जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए बुधवार 5 मई को सुबह 10 बजे तक की सभी पेंडेंसी क्लियर कर दी गई है. साथ ही एक टीम की ओर से DOIT जैसलमेर टीम की मदद से अब लगातार इस पर मॉनिटरिंग की जाएगी और सभी रिपोर्ट्स से संबंधित व्यक्ति को इसकी मैसेज से सूचना दी जाएगी. ताकि इस प्रकार का माहौल फिर से उत्पन्न ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.