ETV Bharat / state

जैसलमेर: खेत में काम कर रहे मां-बेटे पर जानलेवा हमला

जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना इलाके में एक मां-बेटे पर गाड़ी में सवार होकर आए 8-10 लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद मां बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मां-बेटे पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:31 PM IST

जैसलमेर. जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 14 डिग्गा माईनर पर कृषि भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिन्हें आता देख हमलावर गाड़ी में बैठ कर मौके से फरार हो गए.

इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल बेटे को मोहनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया और युवक की मां की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर मोहनगढ़ थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और घायल युवक के बयान लेकर मामले की अग्रिम जांच में जुट गई.

मां-बेटे पर जानलेवा हमला

पढ़ें- पोकरण: प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटवाया अतिक्रमण, भू-माफियाओं में मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणराम और उसकी विधवा मां अपने खेत में काम कर रहे थे. उसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर 8 से 10 लोग उनके खेत पहुंचे. जहां उन्होंने धारदार हथियार से मां और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक ने बताया कि 20 हजार रुपए की एवज में कृषि भूमि को पिता द्वारा गिरवी रखा गया था.

जिसके बदले में अब वो लोगों 6 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर उन लोगों ने यह हमला किया है. घटना के चश्मदीद अशोक ने बताया कि वो उस समय वहीं मौजूद था. अचानक हुए हमले को देख वह पड़ोसियों को बुलाने गया, जिस पर सभी हमलावर भाग निकले. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

जैसलमेर. जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 14 डिग्गा माईनर पर कृषि भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिन्हें आता देख हमलावर गाड़ी में बैठ कर मौके से फरार हो गए.

इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल बेटे को मोहनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया और युवक की मां की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर मोहनगढ़ थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और घायल युवक के बयान लेकर मामले की अग्रिम जांच में जुट गई.

मां-बेटे पर जानलेवा हमला

पढ़ें- पोकरण: प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटवाया अतिक्रमण, भू-माफियाओं में मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणराम और उसकी विधवा मां अपने खेत में काम कर रहे थे. उसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर 8 से 10 लोग उनके खेत पहुंचे. जहां उन्होंने धारदार हथियार से मां और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक ने बताया कि 20 हजार रुपए की एवज में कृषि भूमि को पिता द्वारा गिरवी रखा गया था.

जिसके बदले में अब वो लोगों 6 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर उन लोगों ने यह हमला किया है. घटना के चश्मदीद अशोक ने बताया कि वो उस समय वहीं मौजूद था. अचानक हुए हमले को देख वह पड़ोसियों को बुलाने गया, जिस पर सभी हमलावर भाग निकले. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.