ETV Bharat / state

जैसलमेर: अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयजोन

देश और दुनिया में दूर-दूर तक पहचान रखने वाला जैसलमेर का मरु महोत्सव 6 फरवरी के शुरू हुआ. महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयजोन हुआ. देसी और विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति का भरपूर आनन्द लिया. सैलानियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आनन्द उठाया. हजारों लोगों की संख्या से पूरा स्टेडियम मैदान खचाखच भरा नजर आया.

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 10:58 PM IST

जैसलमेर की खबर, international desert festival
मरु महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार

जैसलमेर. मरू महोत्सव के तीसरा दिन देदानसर मैदान पर देसी और विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति का भरपूर आनन्द लिया. सुबह 9 बजे से शुरु हुए कार्यक्रमों में विदेशी सैलानियों ने कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के तीसरे दिन जैसलमेर के ग्रामीण अंचलों में रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंट के श्रृंगार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

मरु महोत्सव में विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति का उठाया भरपूर आनन्द

इसके अलावा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट ने जबर्दस्त आकर्षण जगाते हुए रसिकों को खूब मदमस्त कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत राग माण्ड आधारित गायन से हुई. कलाकार गाजी खां बरना की ओर से खरताल, ढोलक, मोरचंग, अलगोजा की जुगलबन्दी के साथ मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन..जैसलमेर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

साथ ही वड़ाली ग्रुप की जोरदार प्रस्तुतियों ने मरु महोत्सव की सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट ने हर किसी को मुग्ध कर दिया. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांगीतिक नृत्यों की प्रस्तुति दीं. इस दौरान विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सहित जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधि, देशी-विदेशी पर्यटक और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे. पूरे उल्लास और उमंग के साथ हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. सैलानियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आनन्द उठाया. हजारों लोगों की संख्या से पूरा स्टेडियम मैदान खचाखच भरा नजर आया.

जैसलमेर. मरू महोत्सव के तीसरा दिन देदानसर मैदान पर देसी और विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति का भरपूर आनन्द लिया. सुबह 9 बजे से शुरु हुए कार्यक्रमों में विदेशी सैलानियों ने कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के तीसरे दिन जैसलमेर के ग्रामीण अंचलों में रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंट के श्रृंगार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

मरु महोत्सव में विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति का उठाया भरपूर आनन्द

इसके अलावा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट ने जबर्दस्त आकर्षण जगाते हुए रसिकों को खूब मदमस्त कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत राग माण्ड आधारित गायन से हुई. कलाकार गाजी खां बरना की ओर से खरताल, ढोलक, मोरचंग, अलगोजा की जुगलबन्दी के साथ मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन..जैसलमेर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

साथ ही वड़ाली ग्रुप की जोरदार प्रस्तुतियों ने मरु महोत्सव की सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट ने हर किसी को मुग्ध कर दिया. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांगीतिक नृत्यों की प्रस्तुति दीं. इस दौरान विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सहित जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधि, देशी-विदेशी पर्यटक और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे. पूरे उल्लास और उमंग के साथ हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. सैलानियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आनन्द उठाया. हजारों लोगों की संख्या से पूरा स्टेडियम मैदान खचाखच भरा नजर आया.

Intro:Body:अन्तर्राष्ट्रीय कीर्ति के मरु महोत्सव के अन्तर्गत जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट ने जबर्दस्त आकर्षण जगाते हुए रसिकों को खूब मदमस्त कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत राग माण्ड आधारित गायन ‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस’ से हुई। गाजी खां बरना द्वारा खरताल, ढोलक, मोरचंग, अलगोजा की जुगलबन्दी के साथ मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गाजी खां व दल ने नींबूड़ा-नींबूड़ा तथा दमादम मस्त कलन्दर की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
मोरू सपेरा एवं साथिन-साथियों ने कालबेलिया तथा काल्यो कूद पड्यो मेला में लोक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति ने खासा रंग बिखेरा। वड़ाली ग्रुप की जोरदार प्रस्तुतियों ने मरु महोत्सव की सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट ने हर किसी को मुग्ध कर दिया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांगीतिक नृत्यों की प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया।
इसमें पद्मश्री पूरणचन्द वड़ाली और लखविन्दर वड़ाली की गायकी ने ऎसा रंग जमाया कि हर कोई वाह-वाह कर उठा। उनकी प्रस्तुति ‘तेरे ईश्क ने चाहा...’ और ‘ मैं लो पिया से नैना लगा गई रे’ जैसी सुमधुर प्रस्तुतियों ने खासा समा बांध दिया।
इस दौरान विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सहित जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधि, देशी-विदेशी पर्यटक और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे जो लोक संस्कृति और गायकी में झूमते दिखाई दिए।

बाईट-1-पूरणचंद वडाली
बाईट-2-लखविंदर वडालीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.