जैसलमेर. मरू महोत्सव के तीसरा दिन देदानसर मैदान पर देसी और विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति का भरपूर आनन्द लिया. सुबह 9 बजे से शुरु हुए कार्यक्रमों में विदेशी सैलानियों ने कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के तीसरे दिन जैसलमेर के ग्रामीण अंचलों में रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंट के श्रृंगार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
इसके अलावा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट ने जबर्दस्त आकर्षण जगाते हुए रसिकों को खूब मदमस्त कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत राग माण्ड आधारित गायन से हुई. कलाकार गाजी खां बरना की ओर से खरताल, ढोलक, मोरचंग, अलगोजा की जुगलबन्दी के साथ मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन..जैसलमेर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
साथ ही वड़ाली ग्रुप की जोरदार प्रस्तुतियों ने मरु महोत्सव की सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट ने हर किसी को मुग्ध कर दिया. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांगीतिक नृत्यों की प्रस्तुति दीं. इस दौरान विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सहित जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधि, देशी-विदेशी पर्यटक और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे. पूरे उल्लास और उमंग के साथ हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. सैलानियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आनन्द उठाया. हजारों लोगों की संख्या से पूरा स्टेडियम मैदान खचाखच भरा नजर आया.