जैसलमेर. जिले में शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों की मार झेल रहे सरकारी स्कूलों में अब 70 नए शारीरिक शिक्षक ज्वाइनिंग करने वाले हैं. सरकार की ओर से नई भर्ती निकालने के बाद, शनिवार को जैसलमेर के किशनीदेवी माध्यमिक विद्यालय में वरीयता के आधार शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें ज्वाइनिंग दी जाएगी.
पढ़ें: रेजिडेंट डॉक्टर्स हमारे परिवार का हिस्सा, मिलकर करेंगे काम : चिकित्सा मंत्री
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवल किशोर गोयल ने बताया कि जैसलमेर में 145 प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं. ऐसे में शनिवार को हो रही काउंसलिंग के बाद जैसलमेर को 70 नए शारीरिक शिक्षक मिलेगें. जिसके बाद सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक और खेलकूद गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी. जिससे बच्चों में अनुशासन, खेलों का विकास और बच्चों का शारीरिक विकास बेहतर तरीके से होगा.