जैसलमेर. देश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को कोरोना वैक्सीन के पहले चरण का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. इसी कड़ी में जैसलमेर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद तीन केंद्रों राजकीय चिकित्सालय, सीएचसी पोकरण और सीएचसी सम में भी कोविशील्ड वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हुआ.
वैक्सीनेशन का शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सहित चिकित्सा विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिले में पहला कोरोना वैक्सीन राजकीय जवाहर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ.जे.आर. पवार को लगाया गया. जिसके बाद अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया.
आरसीएचओ डॉ. कुणाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जैसलमेर में 3 केंद्रों पर कोरोना के कोविशील्ड वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है. प्रत्येक केंद्र पर 100 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं. साथ ही जिले में कुल 300 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पीएमओ डॉ. पंवार ने कहा कि कोरोना वेक्सीन का पहली बार प्रयोग हो रहा है.
पढ़ें: Covid Vaccination: ना चक्कर, ना सिर दर्द...सिर्फ मच्छर काटने जितना दर्द और कोरोना से राहत
ऐसे में कई लोगों के मन में इसको लेकर कई प्रकार के संशय हैं, लेकिन उन्होंने पहला टीका लगाया और उस पर एक घंटे से अधिक समय होने के बाद भी उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की ओर से पूरी तरह से जांच करने के बाद वैक्सीन तैयार की गई है. ऐसे में किसी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने सभी से अपील की है कि आगामी दिनों में जिसे भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाए. वह आगे आकर इसे लगाए और इस महामारी से स्वयं को बचाए और दूसरों को भी बचाने में सहयोग करें.