जैसलमेर. जिले के लखासर गांव में लगे ईडन सोलर प्लांट के पास चिंकारा हिरणों के शव के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार 2 दिन में करीब 13 दुर्लभ चिंकारा के शव मिले हैं. वन्य जीव प्रेमियों को शक है कि सोलर कंपनी वालों ने ही इनकी हत्या की है. लगातार शव मिलने के बाद ईडन सोलर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
पोकरण श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान की टीम आज दूसरे दिन भी ईडन सोलर प्लांट लखासर का जायजा लिया. गुरुवार को जायजे के दौरान 5 मृत हिरण मिले हैं. टीम को सोलर कंपनी के कर्मचारियों ने अंदर जाने से मना किया तो उनका शक बढ़ गया, जिसके बाद सोलर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. संस्था के जैसलमेर जिला अध्यक्ष सदाराम खिलेरी ने कंपनी की चारदीवारी के अंदर सर्च ऑपरेशन करवाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि ईडन सोलर प्लांट, लखासर की सीमा में मंगलवार को 6 मृत चिंकारा हिरण मिले थे. बुधवार को उनका पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करवाया गया. इसके बाद बुधवार को ही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. कुछ दिनों पहले भी 2 शव मिले थे.
पढ़ें- Road Accident In Barmer: हिरण को बचाने के चक्कर में पलटी पिकअप, 1 की मौत 2 घायल
सदाराम खिलेरी ने बताया कि हमें हिरण के शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम यहां आई और मंगलवार को 6 हिरण मृत मिले. उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी संस्था की टीम कंपनी क्षेत्र में वन्यजीवों को देखने के लिए गई तो वहां मौजूद कंपनी कर्मचारियों ने अंदर जाने से रोक दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने वनकर्मियों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. साथ ही आसपास की तस्वीर भी नहीं लेने दी. इसके बाद शक के आधार पर टीम ने सीमा के पास खुले क्षेत्र में निरीक्षण किया, तो यहां भी गार्ड ने उठाकर ले जाने की धमकी दी.
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीमा के बाहर एक मृत हिरण का पूरा शरीर और चार हिरणों के सिर, गर्दन और सींग मिले. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सोलर कंपनी के लोग ही हिरणों को मार रहे हैं. उन्होंने सोलर कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही कंपनी की चारदीवारी के अंदर सर्च ऑपरेशन करवाने की मांग की.