जैसलमेर. दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के कमांडरों का दो दिवसीय सम्मेलन 9 व 10 फरवरी को भारत-पाक सीमा से लगे सरहदी जैसलमेर जिले में आयोजित हुआ. जैसलमेर के वायुसेना स्टेशन में आयोजित हुए इस सम्मेलन में पहुंचने पर वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की अगुवाई दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल विक्रमसिंह ने की. सम्मेलन के दौरान दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के कमांडरों के साथ वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने विभिन्न विचार विमर्श किया. कमांडरों को संबोधित करते हुए वायु सेनाध्यक्ष ने मौजूदा सुरक्षा परिपेक्ष और इस संदर्भ में भारतीय वायु सेना की भावी भूमिकाओं से अवगत करवाया.
वायु सेनाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष में परिणामों को तय करने में वायु शक्ति विवेचनात्मक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही उन्होने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उच्च स्तर की ऑपरेशनल तैयारियों पर जोर देते हुए सभी कमाण्डरों को किसी भी प्रकार की आकस्मिकताओं से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा. वायुसेनाध्यक्ष ने अग्निवीर वायु कार्मिकों को भी भारतीय वायुसेना में सुचारु रूप से शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही वायु सेनाध्यक्ष ने दक्षिण पश्चिम वायु कमान के कमांडरों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार कर्तव्य निष्ठ रहने का आग्रह किया. अंत में उन्होने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्टेशन को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें - राफेल या सुखोई, एमआई-17 या अपाचे वायुसेना के लिए एकीकरण कितनी बड़ी समस्या ?
इससे पहले सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर में भाग लेने के लिए दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल विक्रम सिंह के साथ वायुसेना परिवार कल्याण संघ क्षेत्रीय की अध्यक्षा डॉ. आरती सिंह भी वायुसेना स्टेशन जैसलमेर पहुंचे थे. इस दौरान उनकी अगुवाई वायुसेना स्टेशन जैसलमेर के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन प्रेम आनंद एवं वायुसेना परिवार कल्याण संघ स्थानीय की अध्यक्षा श्रीमती वृन्दा प्रेम ने की. पहले दिन सम्मेलन में स्टेशन कमांडरों को बताया गया कि यह मंच कमान मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑपरेशन अनुरक्षण एवं प्रशासनिक मामलों पर विचार विमर्श करने के लिए सटीक है. इस दौरान वायु शक्ति एवं ऑपरेशनल तैयारियों जैसे विषयों पर अतिथि व्याख्यान भी हुआ.
इसके बाद वायुसेना परिवार कल्याण संघ क्षेत्रीय की अध्यक्षा डॉ. आरती सिंह ने संगिनीयों के हितों के लिए वायुसेना परिवार कल्याण संघ के विविध कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और सुधार करने के बारे में बताया. इस अवसर पर तीन विभिन्न श्रेणियों में अवल्ल स्थान हासिल करने वाले वायुसेना विद्यालय और अव्वल स्टेशन मेडिकेयर सेंटर को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. ऐसा पहली बार हुआ कि वायुसेना कमांडरों का यह सम्मेलन दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के गुजरात के गांधीनगर में स्थित मुख्यालय से दूर एक फील्ड स्टेशन में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में स्थित वायुसेना स्टेशनों के कमांडरों ने भाग लिया.