जैसलमेर. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सलमेर दौरे पर गए.जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहलोत का स्वागत किया. वहीं बाबा रामदेव और तनोट माता के दर्शन किए. इसके बाद ही गहलोत ने कुछ देर विश्राम के बाद लोगों की समस्याएं सुनते हुए निपटारा करने का आश्वासन दिया. शाम को सीएम गहलोत तनोट माता की आरती में शामिल हुए.
वहीं टिड्डी दल के हमले के पर सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है, हालांकि मानसून इस बार लेट पहुंचा है, लेकिन इसके बावजूद हर जगह पर अच्छी बरसात हुई है. टिड्डी को लेकर सरकार बहुत सजग है.
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
टिड्डी पर रोकथाम के लिए प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके है. इसके साथ ही प्रशासन को संपूर्ण संसाधन जुटाकर प्राथमिकता से टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए निर्देश दिए जा चुके है. सरकार इस मामले में पूरी तरह से प्रयासरत है। जल्द ही इस क्षेत्र के टिड्डी दलों के आतंक से मुक्त कर दिया जाएगा.
वहीं जैसलमेर और बाड़मेर के बारे में बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि जैसलमेर बाड़मेर में अपने आप में विपुल संपदाओं का भंडार है. सरकार ने पहले भी बाड़मेर में तेल की संभावनाएं देखते हुए काम किया. जिसका नतीजा बाड़मेर में तेल के भंडार मिले है. इसके साथ ही पिछली बार कांग्रेस सरकार ने विंड मील पर जोर दिया था. लेकिन अबकी बार हमारा ध्यान पूरी तरह से सोलर उर्जा पर है. उन्होंने कहा कि सोलर उर्जा को लेकर सरकार द्वारा नई योजना बनाई गई है. इसके साथ ही सरकार की ओर से सोलर विंड की नीति तैयार की जा चुकी है. जिसे जल्द ही लागू भी किया जाएगा.