पोकरण (जैसलमेर). भारत पाक सीमा से सटी परमाणु नगरी पोकरण में कोरोना की दस्तक के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. पोकरण शहर में एक के बाद एक 34 मामले सामने आने के बाद कोरोना हॉटस्पॉट बनती जा रही परमाणु नगरी में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं. साथ ही वार्ड नम्बर 1, 7 और 8 को सील कर दिया है. शहर में कर्फ्यू के बाद कोरोना के योद्धा कहे जाने वाले पुलिस कर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने शहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने शहर में डेरा डाल रखा है. लगातार रूट मार्च कर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही हैं. वहीं 1.7 और 8 वार्ड के लोगों की लगातार स्क्रिनिंग जारी है. अतिरिक्त जिला पुलिस उपाधीक्षक राकेश बैरवा ने पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर फीडबैक लिया.
उन्होंने शहर के वार्ड संख्या 1, 7 और 8 की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही शहर की हृदय स्थली गांधी चौक, भवानी पोल, फलसुंड सड़क मार्ग का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. इस दौरान पोकरण सीओ मोटाराम चौधरी, पोकरण थाना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने पुलिस प्रशासन गंभीर हैं.