जैसलमेर. जिले की ग्राम पंचायत भू के भींया गांव में समुदाय विशेष के कुछ रसूखदार लोगों की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया जा रहा है. गांव के ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खेती भी कर रहे हैं और आम रास्ते पर पत्थर डालकर उसे रोक दिया है.
ग्रामीओं ने एक पक्ष पर आरोप लगाय कि अतिक्रमण के दौरान उनकी धार्मिक आस्था को भी चोट पहुंचाई गई है.गांव वालों का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने भींया से भू गांव आने वाले आम रास्ते को भी पत्थर डाल कर रोक दिया है. ये रास्ता अतिक्रमण की गई जमीन से गुजरता है.
पढ़ें- जैसलमेर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई, 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिध एवं ग्रामीण हाल ही में जिला कलक्टर से मिले थे. जिस पर जिला कलक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को मौके पर भेजकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया था. लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने उस रास्ते को खाली नहीं किया.
ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन ने मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए पट्टियां और तारबंदी तो हटवा दी थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने 70 से 80 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से खेती कर वहां जीरे की फसल बो रखी है. उसके कारण आम रास्ता अब तक बंद है.