ETV Bharat / state

जैसलमेर : दो समुदायों में आम रास्ते को लेकर तकरार...ग्रामीणों का आरोप- प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमियों के हौसले बुलंद - Jaisalmer dispute in two communities

गांव वालों का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने भींया से भू गांव आने वाले आम रास्ते को भी पत्थर डाल कर रोक दिया है. ये रास्ता अतिक्रमण की गई जमीन से गुजरता है.

जैसलमेर दो समुदायों में विवाद,  जैसलमेर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण,  Jaisalmer land's Bhi village encroachment case,  Jaisalmer dispute in two communities,  Encroachment on Jaisalmer government land
भू का भियां गांव में पत्थर डाल कर रोका रास्ता
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:17 PM IST

जैसलमेर. जिले की ग्राम पंचायत भू के भींया गांव में समुदाय विशेष के कुछ रसूखदार लोगों की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया जा रहा है. गांव के ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खेती भी कर रहे हैं और आम रास्ते पर पत्थर डालकर उसे रोक दिया है.

भू का भियां गांव में पत्थर डाल कर रोका रास्ता

ग्रामीओं ने एक पक्ष पर आरोप लगाय कि अतिक्रमण के दौरान उनकी धार्मिक आस्था को भी चोट पहुंचाई गई है.गांव वालों का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने भींया से भू गांव आने वाले आम रास्ते को भी पत्थर डाल कर रोक दिया है. ये रास्ता अतिक्रमण की गई जमीन से गुजरता है.

पढ़ें- जैसलमेर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई, 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिध एवं ग्रामीण हाल ही में जिला कलक्टर से मिले थे. जिस पर जिला कलक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को मौके पर भेजकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया था. लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने उस रास्ते को खाली नहीं किया.

ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन ने मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए पट्टियां और तारबंदी तो हटवा दी थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने 70 से 80 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से खेती कर वहां जीरे की फसल बो रखी है. उसके कारण आम रास्ता अब तक बंद है.

जैसलमेर. जिले की ग्राम पंचायत भू के भींया गांव में समुदाय विशेष के कुछ रसूखदार लोगों की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया जा रहा है. गांव के ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खेती भी कर रहे हैं और आम रास्ते पर पत्थर डालकर उसे रोक दिया है.

भू का भियां गांव में पत्थर डाल कर रोका रास्ता

ग्रामीओं ने एक पक्ष पर आरोप लगाय कि अतिक्रमण के दौरान उनकी धार्मिक आस्था को भी चोट पहुंचाई गई है.गांव वालों का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने भींया से भू गांव आने वाले आम रास्ते को भी पत्थर डाल कर रोक दिया है. ये रास्ता अतिक्रमण की गई जमीन से गुजरता है.

पढ़ें- जैसलमेर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई, 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिध एवं ग्रामीण हाल ही में जिला कलक्टर से मिले थे. जिस पर जिला कलक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को मौके पर भेजकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया था. लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने उस रास्ते को खाली नहीं किया.

ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन ने मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए पट्टियां और तारबंदी तो हटवा दी थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने 70 से 80 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से खेती कर वहां जीरे की फसल बो रखी है. उसके कारण आम रास्ता अब तक बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.