ETV Bharat / state

जैसलमेर में मंत्री बीडी कल्ला ने किया जागरूकता अभियान का शुभारंभ - कोरोना जागृति अभियान का शुभारंभ

प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार को वर्चुयल माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना जागृति अभियान का शुभारंभ किया. वहीं जैसलमेर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री बी.डी. कल्ला द्वारा जागरूकता अभियान का आगाज किया गया.

जागरूकता अभियान का शुभारंभ, Launch awareness campaign
जागरूकता अभियान का शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:18 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश की गहलोत सरकार इन-दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है. ऐसे में अब सरकार प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरू करने जा रही है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना जागृति अभियान का शुभारंभ किया गया.

जागरूकता अभियान का शुभारंभ

जैसलमेर में कैबिनेट मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला की अगुवाई में कलेक्ट्रेट परिसर में जागरूकता अभियान का आगाज किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिले में अब तक के कोरोना अपडेट की जानकारी दी और साथ ही जिले में लगातार लिए जा रहे कोरोना सैंपल और जनता के अवेयरनेस के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया.

पढ़ेंः सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

इस मौके पर जिला प्रभारी सचिव कृष्णकांत पाठक ने भी उद्बोधन देते हुए कहा कि प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति सर्वश्रेष्ठ है और आज पूरी दुनिया इसका लोहा मान रही है. उन्होंने कहा कि इसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति से इस वायरस की रोकथाम हो रही है और आम इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. जिससे इंसानी शरीर इस वायरस को हरा सके.

आयोजन के दौरान प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता देश के अन्य इलाकों से कई गुना अच्छी है, इसलिए कोरोना यहां ज्यादा नुकसान नहीं कर पा रहा है. साथ ही उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के देसी नुख्सों की भी जानकारी दी और जनता से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. जिससे वह खुद को और समाज को इस भयानक वायरस से बचा सके.

पढ़ेंः विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं

इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को कोरोना बचाव के लिए जागरूकता की शपथ दिलाई. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता पर प्रकाशित लोक जागरण पुस्तिका "घबराएं नहीं-सावधान रहें" और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर द्वारा कोरोना जागरण पंपलेट का विमोचन किया. समारोह में प्रभारी मंत्री ने कोरोना योद्धाओं के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा और महिला और बाल विकास विभाग को 500-500 मास्क भी वितरित किए.

जैसलमेर. प्रदेश की गहलोत सरकार इन-दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है. ऐसे में अब सरकार प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरू करने जा रही है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना जागृति अभियान का शुभारंभ किया गया.

जागरूकता अभियान का शुभारंभ

जैसलमेर में कैबिनेट मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला की अगुवाई में कलेक्ट्रेट परिसर में जागरूकता अभियान का आगाज किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिले में अब तक के कोरोना अपडेट की जानकारी दी और साथ ही जिले में लगातार लिए जा रहे कोरोना सैंपल और जनता के अवेयरनेस के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया.

पढ़ेंः सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

इस मौके पर जिला प्रभारी सचिव कृष्णकांत पाठक ने भी उद्बोधन देते हुए कहा कि प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति सर्वश्रेष्ठ है और आज पूरी दुनिया इसका लोहा मान रही है. उन्होंने कहा कि इसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति से इस वायरस की रोकथाम हो रही है और आम इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. जिससे इंसानी शरीर इस वायरस को हरा सके.

आयोजन के दौरान प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता देश के अन्य इलाकों से कई गुना अच्छी है, इसलिए कोरोना यहां ज्यादा नुकसान नहीं कर पा रहा है. साथ ही उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के देसी नुख्सों की भी जानकारी दी और जनता से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. जिससे वह खुद को और समाज को इस भयानक वायरस से बचा सके.

पढ़ेंः विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं

इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को कोरोना बचाव के लिए जागरूकता की शपथ दिलाई. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता पर प्रकाशित लोक जागरण पुस्तिका "घबराएं नहीं-सावधान रहें" और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर द्वारा कोरोना जागरण पंपलेट का विमोचन किया. समारोह में प्रभारी मंत्री ने कोरोना योद्धाओं के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा और महिला और बाल विकास विभाग को 500-500 मास्क भी वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.