ETV Bharat / state

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF चलाएगी ऑपरेशन अलर्ट, खाक होंगे ना'पाक' मंसूबे - Jaisalmer Border Area

BSF Operation Alert, सर्दी के मौसम के चलते तेज कोहरे और आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चलाएगी. सीमा सुरक्षा बल द्वारा यह ऑपरेशन अलर्ट 19 जनवरी से शुरू किया जाएगा जो कि 27 जनवरी तक चलेगा.

ऑपरेशन अलर्ट
ऑपरेशन अलर्ट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 7:13 AM IST

जैसलमेर. इन दिनों सर्दी के मौसम के चलते तेज धुंध और आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चलाएगी. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर देश की प्रथम रक्षा पंक्ति यानि सीमा सुरक्षा बल द्वारा यह ऑपरेशन अलर्ट 19 जनवरी से शुरू किया जाएगा जो कि 27 जनवरी तक चलेगा. इस ऑपरेशन के दौरान सरहद पर चौकसी बढ़ाई जाएगी, साथ ही बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे.

सूत्रों की मानें तो गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तान की तरफ से सम्भावित घुसपैठ और अन्य नापाक हरकतों की संभावना को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल यह ऑपरेशन अलर्ट शुरू कर रही हैं. सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान तारबंदी के पास बीएसएफ की गाड़ियों ऊंटों आदि से लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके साथ-साथ दुर्लभ इलाकों में जहां जहां गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं, वहां ऊटों व पैदल ही पेट्रोलिंग की जाएगी. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा सुरक्षा बल की इंजिलेन्स विंग भी मुस्तैद रहेगी. इसके अलावा बीएसएफ अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ तालमेल रखते हुए हर पल संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी.

पढ़ें : भारत-पाक सीमा पर BSF ने पकड़ा शिकारी बाज, वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में बाज की हुई मौत

इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ के तमाम अधिकारी भी सीमा चौकियों पर रहकर जवानों का हौसला अफजाई करेंगे, साथ ही सरहद पर रहकर अपनी चौकस निगाहों से देश की सीमाओ की रक्षा करेंगे. इस ऑपरेशन के दौरान 19 से 27 जनवरी तक सभी जवान व अधिकारी तारबंदी के पास मौजूद रहेंगे. वहीं, इस दौरान जवानों के पास आधुनिक हथियार तथा तकनीकी इंस्टूमेंट भी होंगे, जिनकी सहायता से सरहद पर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट हुई बीएसएफ : दरअसल, आगामी 26 जनवरी को देश भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके के मध्यनजर बीएसएफ अलर्ट मोड पर रहेगी. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस के मध्यनजर सीमा पर चौकसी को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है, ताकि सीमा पार से होने वाली सम्भावित नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. गौरतलब है कि बीएसएफ सरहद पर साल भर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करती है, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके को देखते हुए इन दिनों में विशेष निगरानी अभियान चलाया जाता है.

अफसर करेंगे दौरा : वैसे तो समय-समय पर बीएसएफ के आला अधिकारी सीमा क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं, लेकिन ऑपरेशन अलर्ट के दौरान खासतौर से बीएसएफ के बड़े अधिकारी भी सीमा क्षेत्र में जाकर जवानों के साथ मिलते हैं और इस दौरान सीमा पर उनकी चौकसी की हौसला अफजाई करते भी नजर आते हैं. अलर्ट के दौरान सीमा पर तारबंदी के दौरान सामान्य दिनों के मुकाबले जवानों की संख्या भी बढ़ा दी जाती है. वहीं, बल के महानिरीक्षक व उपमहानिरीक्षक स्तर तक के अधिकारी भी इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सरहद पर रात बिताएंगे.

जैसलमेर. इन दिनों सर्दी के मौसम के चलते तेज धुंध और आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चलाएगी. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर देश की प्रथम रक्षा पंक्ति यानि सीमा सुरक्षा बल द्वारा यह ऑपरेशन अलर्ट 19 जनवरी से शुरू किया जाएगा जो कि 27 जनवरी तक चलेगा. इस ऑपरेशन के दौरान सरहद पर चौकसी बढ़ाई जाएगी, साथ ही बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे.

सूत्रों की मानें तो गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तान की तरफ से सम्भावित घुसपैठ और अन्य नापाक हरकतों की संभावना को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल यह ऑपरेशन अलर्ट शुरू कर रही हैं. सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान तारबंदी के पास बीएसएफ की गाड़ियों ऊंटों आदि से लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके साथ-साथ दुर्लभ इलाकों में जहां जहां गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं, वहां ऊटों व पैदल ही पेट्रोलिंग की जाएगी. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा सुरक्षा बल की इंजिलेन्स विंग भी मुस्तैद रहेगी. इसके अलावा बीएसएफ अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ तालमेल रखते हुए हर पल संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी.

पढ़ें : भारत-पाक सीमा पर BSF ने पकड़ा शिकारी बाज, वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में बाज की हुई मौत

इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ के तमाम अधिकारी भी सीमा चौकियों पर रहकर जवानों का हौसला अफजाई करेंगे, साथ ही सरहद पर रहकर अपनी चौकस निगाहों से देश की सीमाओ की रक्षा करेंगे. इस ऑपरेशन के दौरान 19 से 27 जनवरी तक सभी जवान व अधिकारी तारबंदी के पास मौजूद रहेंगे. वहीं, इस दौरान जवानों के पास आधुनिक हथियार तथा तकनीकी इंस्टूमेंट भी होंगे, जिनकी सहायता से सरहद पर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट हुई बीएसएफ : दरअसल, आगामी 26 जनवरी को देश भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके के मध्यनजर बीएसएफ अलर्ट मोड पर रहेगी. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस के मध्यनजर सीमा पर चौकसी को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है, ताकि सीमा पार से होने वाली सम्भावित नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. गौरतलब है कि बीएसएफ सरहद पर साल भर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करती है, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके को देखते हुए इन दिनों में विशेष निगरानी अभियान चलाया जाता है.

अफसर करेंगे दौरा : वैसे तो समय-समय पर बीएसएफ के आला अधिकारी सीमा क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं, लेकिन ऑपरेशन अलर्ट के दौरान खासतौर से बीएसएफ के बड़े अधिकारी भी सीमा क्षेत्र में जाकर जवानों के साथ मिलते हैं और इस दौरान सीमा पर उनकी चौकसी की हौसला अफजाई करते भी नजर आते हैं. अलर्ट के दौरान सीमा पर तारबंदी के दौरान सामान्य दिनों के मुकाबले जवानों की संख्या भी बढ़ा दी जाती है. वहीं, बल के महानिरीक्षक व उपमहानिरीक्षक स्तर तक के अधिकारी भी इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सरहद पर रात बिताएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.