जैसलमेर. भारत पाक सीमा पर बसे सीमावर्ती जिले में एक युवती द्वारा बीएसएफ के जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. जिसपर जैसलमेर महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं मेडिकल बोर्ड के जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जैसलमेर महिला थानाधिकारी नाथूसिंह चारण ने बताया कि युवती और बीएसएफ में तैनात युवक दोनों ही पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. दोनों के बीच प्रेम संबंध था. जिसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हुए. बाद में युवक को युवती पर शक होने पर उसे छोड़ दिया जबकि कु़छ समय बाद इनकी शादी होने वाली थी.
बताया जा रहा है कि युवती सोमवार को जैसलमेर स्थित बीएसएफ की 56 बटालियन में कार्यरत जवान से मिलने पहुंची तो युवक ने उसके साथ मारपीट कर भगा दिया. जिसके बाद युवती ने पुलिस में जाने का फैसला किया. आखिरकार युवती महिला थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें- रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन
जिसपर पुलिस ने 95/2019 एफआईआर के अन्तर्गत युवती के बयान दर्ज कर मेडिकल बोर्ड को जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.