जैसलमेर. चुनाव परिणामों के बाद बंगाल में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ और उसके बाद उपजे तनाव के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर बुधवार को प्रदेशभर में भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में जैसलमेर जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए स्थानीय भाजपा कार्यालय में विरोध जताया गया और राष्ट्रपति से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हिंसा पर भाजपा का राष्ट्र व्यापी विरोध, जयपुर में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारडा ने कहा कि लोकतंत्र में जीत व हार चलती रहती है लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जीत के पश्चात रक्त रंजित राजनीति व हिंसा का जो दौर चलाया है, वह लोकतंत्र पर काला धब्बा है. भाजपा कार्यालयों पर तोड़फोड़, कार्यकर्ताओं की हत्या एवं उन पर हमले की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं लेकिन लोकतंत्र की दुहाई देने वाली पार्टियां अब तक इस पर मौन हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर ठोस कार्रवाई की जाए नहीं तो देशभर में भाजपा कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे.
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रमसिंह नाचना, सुशील व्यास, सवाई सिंह गोगली, महेंद्र तंवर, अरुण पुरोहित, हिम्मत चौधरी, कँवराजसिंह, उदयसिंह, मगन सेन, सुरजाराम ओड, ओम सेवक, गिरधर सिंह सोढा ,जितेन्द्र भूतड़ा, अमृत सुथार आदि कार्यकर्ता मास्क लगाकर व पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ उपस्थित रहे.