पोकरण (जैसलमेर). सांकड़ा थाना क्षेत्र के मदासर गांव में सेना के जवान की डूबने से मौत हो गई. हादसे से तीन (Soldier Drowned in Water tank in Jaisalmer) दिन पहले सेना का जवान रेंवत सिंह छुट्टी पर आया था. सूचना पर सांकड़ा एसएचओ आदेशकुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
परिजनों के अनुसार रेंवत सिंह छुट्टी लेकर तीन दिन पहले घर आया था. गुरुवार को पानी की डिग्गी में पैर फिसलने से जवान डूब गया. परिजन गंभीर हालत में उसे सांकड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि जवान की शादी एक साल पहले हुई थी. सूचना पर सांकड़ा एसएचओ आदेशकुमार भी मौके पर पहुंचे थे.
पढ़ें. पानी के गड्ढे में डूबने से व्यक्ति की मौत, झोटवाड़ा एलिवेटेड के निर्माण के लिए हुई थी खुदाई