पोकरण (जैसलमेर). पुरानी रंजिश के चलते कुछ अराजक तत्वों ने सड़क किनारे खडे़ एक युवक पर फायरिंग (anarchists fired on young man in Pokaran) कर दी. छर्रा लगने से युवक घायल हो गया. रामदेवरा रोड पर हुई घटना से हड़कंप मच गया. घायल युवक को लोग अस्पताल लेकर गए जहां उसका उपचार किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू की.
पोकरण कस्बे से रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए. गोली का छर्रा लगने से युवक घायल हो गया. पुलिस के अनुसार लोहारकी निवासी मेहुल भाटी पुत्र ओमप्रकाश भाटी अपनी कार से रविवार रात साढ़े आठ बजे कस्बे से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान शक्तिस्थल से कुछ दूर रामदेवरा रोड पर एक गाड़ी में आए कुछ अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया. आराजक तत्वों ने युवक को नीचे उतारकर उससे मारपीट की और फिर बंदूक से गोली चला दी. इस पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले.
पढ़ें. ईंट भट्टे पर नोटिस चस्पा करने गई आरपीसीबी की टीम के साथ चौकीदार ने की अभद्रता
पैर में छर्रा लगने से युवक घायल हो गया. युवक को तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. बदमाशों ने युवक की कार में भी बुरी तरह से तोड़फोड़ की. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू की.