हैदराबाद. बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर आए दिन उनके किए गए पोस्ट बी-टाउन सहित मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी कॉन्ट्रोवर्सी में घिर जाते हैं. सोमवार को भी अमिताभ ने अपनी फिल्म 'रेशमा और शेरा' के शूटिंग के दौरान सेट की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस इंस्टाग्राम पोस्ट में बिग बी ने ऊंट पर बैठे हुए तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि कैसे उन्हें फिल्मी सफर की शुरुआत में ऊंट कहकर बुलाया जाता था.
इससे पहले भी अमिताभ ने फेसबुक पोस्ट कर बताया था कि फिल्म रेशमा और शेरा फिल्म के सीन जैसलमेर के एक छोटे से गांव पोचिना में फिल्माए गए थे. पोचिना गांव पाकिस्तान के बॉर्डर के पास स्थित है. ऐसे में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास बिना आर्मी प्रोटेक्शन के जाने की मनाही थी. उन्होंने बताया था कि इस दौरान फिल्म की कास्ट और सभी स्टाफ कई महीनों तक टेंट में रहे थे.
पढ़ें. फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने छुए बिग बी-जया बच्चन के पैर, फैंस बोले- K3G रीयूनियन
अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया था कि वो फिल्म की शूटिंग के दौरान विमान से जयपुर जाते थे. चूकि जैसलमेर में कोई हवाई अड्डा नहीं था, इसलिए वहां गाड़ी से जाया करते थे. बता दें कि रेशमा और शेरा के लीड रोल में सुनील दत्त और वहीदा रहमान थे. इसमें बिग बी और विनोद खन्ना ने शेरा के भाइयों छोटू और विजय की भूमिका निभाई थी. रंजीत और राखी भी अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी.
ये लिखा पोस्ट में : पोस्ट में अमिताभ ने लिखा है, '1969 के दौरान जब मैंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था, तब मुझे ऊंट कहकर बुलाया जाता था. इसीलिए मैंने सोचा कि उनकी बातों को सही ठहराते हुए ऊंट की सवारी कर लूं.' उन्होंने आगे लिखा, 'ये तस्वीर मेरी दूसरी फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग के दौरान जैसलमेर के रेगिस्तान से मीलों दूर पोचिना की है.' उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे लिखा, 'हालांकि अब मुझे इस नाम से नहीं बुलाया जाता है, क्योंकि इस विशेषण को कई और लोगों ने हड़प लिया है.'