ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर जैसलमेर में अलर्ट, चिकित्सा महकमे ने कसी कमर - खतरनाक कोरोना वायरस

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से एडवाइजरी जारी करने के बाद राजस्थान में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जैसलमेर एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां पर दुनिया भर के लोगों का आना होता है. ऐसे में इस वायरस के जिले में पहुंचने की संभावना प्रबल बन सकती है, लिहाजा चिकित्सा महकमा इसको लेकर कमर कस चुकी है.

Jaisalmer news, rajasthan news, जैसलमेर में अलर्ट, खतरनाक कोरोना वायरस, चिकित्सा महकमे ने कसी कमर
जैसलमेर में अलर्ट
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:58 PM IST

जैसलमेर. चाइना में कहर मचाने के बाद खतरनाक कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. मुंबई में कोरोना वायरस से ग्रस्त दो संदिग्ध लोग सामने आए थे, जिसके बाद दोनों संदिग्धों का परीक्षण आरंभ कर इस वायरस के अन्य लोगों तक नहीं फैलने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. मुंबई में संदिग्धों के सामने आने के बाद अब इस वायरस को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके बाद राजस्थान में भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर जैसलमेर में अलर्ट

राजस्थान में जैसलमेर पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है, जहां पर देश और विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी भ्रमण के लिए आते हैं. ऐसे में सैलानियों के माध्यम से इस वायरस के जिले में पहुंचने की संभावना बन सकती है, लिहाजा चिकित्सा विभाग ने इससे निपटने की तैयारी आरंभ कर दी है.

पढ़ेंः Exclusive: अवैध हुक्का बार में नियमों के छल्ले को धुएं में उड़ाती युवतियां, देखें LIVE

जैसलमेर के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल का कहना है कि इस वायरस से निपटने के लिए जैसलमेर में चिकित्सकों को जानकारी प्रदान की जा चुकी है. साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा विभाग की टीमें लगाकर आने वाले सैलानियों की जांच भी की जाएगी. वहीं पर्यटन से जुड़े स्थानों पर भी चिकित्सा विभाग की टीम लगाई जाएगी और पर्यटन व्यवसायियों को भी इस वायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी.

डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल ने बताया कि इस बीमारी के लक्षणों की जानकारी के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा, ताकि आमजन को भी इस वायरस के बारे में जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि हालांकि जिले में अब तक इस वायरस का संक्रमण जीरो है फिर भी इससे निपटने के प्रभावी बंदोबस्त चिकित्सा विभाग के पास मौजूद हैं, जिन्हें एक्टिवेट कर दिया गया है.

चीन में कहर मचा चुका है यह वायरस-

गौरतलब है कि अकेले चीन में इस वायरस से अब तक 26 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 800 से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. चीन में इस वायरस के कहर के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर चिकित्सा महकमे को हरकत में ला दिया है.

पढ़ेंः 'मिस एंड मिसेज सेलेस्ट ब्रांड एंबेसडर 2020' का पोस्टर लॉन्च, भारतीय पहनावा 'साड़ी' रहेगी थीम

क्या है कोरोना वायरस-

जानकारी के अनुसार कोरोना, सोर्स वायरस परिवार का एक नया सदस्य है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह वायरस सी-फूड से जुड़ा है. यह माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत चाइना के हुबेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से हुई है. पहले यह पक्षियों और जानवरों में होता था, लेकिन अब मनुष्य में भी यह वायरस अपना असर दिखा रहा है.

क्या है कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण-

जानकारों की मानें तो इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण लगभग स्वाइन फ्लू के लक्षणों की तरह ही होते हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है, गले में दर्द होता है, जुखाम, खांसी और बुखार भी होता है और बाद में यही बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है और निमोनिया से किडनी से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती है.

जैसलमेर. चाइना में कहर मचाने के बाद खतरनाक कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. मुंबई में कोरोना वायरस से ग्रस्त दो संदिग्ध लोग सामने आए थे, जिसके बाद दोनों संदिग्धों का परीक्षण आरंभ कर इस वायरस के अन्य लोगों तक नहीं फैलने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. मुंबई में संदिग्धों के सामने आने के बाद अब इस वायरस को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके बाद राजस्थान में भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर जैसलमेर में अलर्ट

राजस्थान में जैसलमेर पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है, जहां पर देश और विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी भ्रमण के लिए आते हैं. ऐसे में सैलानियों के माध्यम से इस वायरस के जिले में पहुंचने की संभावना बन सकती है, लिहाजा चिकित्सा विभाग ने इससे निपटने की तैयारी आरंभ कर दी है.

पढ़ेंः Exclusive: अवैध हुक्का बार में नियमों के छल्ले को धुएं में उड़ाती युवतियां, देखें LIVE

जैसलमेर के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल का कहना है कि इस वायरस से निपटने के लिए जैसलमेर में चिकित्सकों को जानकारी प्रदान की जा चुकी है. साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा विभाग की टीमें लगाकर आने वाले सैलानियों की जांच भी की जाएगी. वहीं पर्यटन से जुड़े स्थानों पर भी चिकित्सा विभाग की टीम लगाई जाएगी और पर्यटन व्यवसायियों को भी इस वायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी.

डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल ने बताया कि इस बीमारी के लक्षणों की जानकारी के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा, ताकि आमजन को भी इस वायरस के बारे में जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि हालांकि जिले में अब तक इस वायरस का संक्रमण जीरो है फिर भी इससे निपटने के प्रभावी बंदोबस्त चिकित्सा विभाग के पास मौजूद हैं, जिन्हें एक्टिवेट कर दिया गया है.

चीन में कहर मचा चुका है यह वायरस-

गौरतलब है कि अकेले चीन में इस वायरस से अब तक 26 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 800 से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. चीन में इस वायरस के कहर के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर चिकित्सा महकमे को हरकत में ला दिया है.

पढ़ेंः 'मिस एंड मिसेज सेलेस्ट ब्रांड एंबेसडर 2020' का पोस्टर लॉन्च, भारतीय पहनावा 'साड़ी' रहेगी थीम

क्या है कोरोना वायरस-

जानकारी के अनुसार कोरोना, सोर्स वायरस परिवार का एक नया सदस्य है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह वायरस सी-फूड से जुड़ा है. यह माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत चाइना के हुबेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से हुई है. पहले यह पक्षियों और जानवरों में होता था, लेकिन अब मनुष्य में भी यह वायरस अपना असर दिखा रहा है.

क्या है कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण-

जानकारों की मानें तो इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण लगभग स्वाइन फ्लू के लक्षणों की तरह ही होते हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है, गले में दर्द होता है, जुखाम, खांसी और बुखार भी होता है और बाद में यही बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है और निमोनिया से किडनी से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती है.

Intro:चाइना में कहर मचाने के बाद खतरनाक कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. मुंबई में कोरोना वायरस से ग्रस्त दो संदिग्ध लोग सामने आए थे, जिसके बाद दोनों संदिग्धों का परीक्षण आरंभ कर इस वायरस के अन्य लोगों तक नहीं फैलने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. मुंबई में संदिग्धों के सामने आने के बाद अब इस वायरस को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक एडवाइजरी जारी की है, इसके बाद राजस्थान में भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में जैसलमेर पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है, जहां पर देश व विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी भ्रमण के लिए आते हैं. ऐसे में सैलानियों के माध्यम से इस वायरस के जैसलमेर जिले में पहुंचने की संभावना बन सकती है, लिहाजा जैसलमेर के चिकित्सा विभाग ने इससे निपटने की तैयारी आरंभ कर दी है.


Body:जैसलमेर एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां पर दुनिया भर के लोगों का आना होता है. ऐसे में इस वायरस के जैसलमेर पहुंचने की संभावना प्रबल बन सकती है, लिहाजा जैसलमेर जिले का चिकित्सा महकमे इसको लेकर कमर कस चुका है. जैसलमेर के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र कुमार बारूपाल का कहना है कि इस वायरस से निपटने के लिए जैसलमेर में चिकित्सकों को जानकारी प्रदान की जा चुकी है और एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा विभाग की टीमें लगाकर आने वाले सैलानियों की जांच भी की जाएगी, साथ ही पर्यटन से जुड़े स्थानों पर भी चिकित्सा विभाग की टीम लगाई जाएगी और पर्यटन व्यवसायियों को भी इस वायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया किस बीमारी के लक्षणों की जानकारी के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा ताकि आमजन को भी इस वायरस के बारे में जानकारी मिल सके. बारूपाल ने बताया कि हालांकि जिले में अब तक इस वायरस का संक्रमण जीरो है फिर भी इससे निपटने के प्रभावी बंदोबस्त चिकित्सा विभाग के पास मौजूद हैं, जिन्हें एक्टिवेट कर दिया गया है.


Conclusion:चीन में कहर मचा चुका है यह वायरस :
गौरतलब है कि अकेले चीन में इस वायरस से अब तक 26 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 800 से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. चीन में इस वायरस के कहर के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर चिकित्सा महकमे को हरकत में ला दिया है. केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद राजस्थान में भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि राजस्थान में अभी तक इस वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश का चिकित्सा महकमा इससे निपटने की पूर्व तैयारियों में जुट गया है

क्या है कोरोना वायरस :
जानकारी के अनुसार कोरोना, सोर्स वायरस परिवार का एक नया सदस्य है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह वायरस सी-फूड से जुड़ा है. यह माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत चाइना के हुबेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से हुई है. पहले यह पक्षियों और जानवरों में होता था, लेकिन अब मनुष्य में भी यह वायरस अपना असर दिखा रहा है.

क्या है कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण :
जानकारों की मानें तो इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण लगभग स्वाइन फ्लू के लक्षणों की तरह ही होते हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है, गले में दर्द होता है, जुखाम, खांसी और बुखार भी होता है और बाद में यही बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है और निमोनिया से किडनी से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.