ETV Bharat / state

जैसलमेरः 12 दिन बाद गहलोत के विधायकों की स्वर्ण नगरी से हुई विदाई

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:54 PM IST

12 दिन तक जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में रहने के बाद कांग्रेस विधायक बुधवार को जयपुर लौट आए. यहां आने के बाद सभी विधायकों को विधानसभा सत्र प्रारंभ होने तक होटल फेयरमाउंट में रखा जाएगा. इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरकार जैसलमेर आई थी यह जैसलमेर का सौभाग्य है.

कांग्रेस विधायक जयपुर पहुंचे, Congress MLA reaches Jaipur
विधायक पहुंचे जयपुर

जैसलमेर. प्रदेश की गहलोत सरकार पिछले 12 दिन से होटल सूर्यगढ़ में थी. वहीं, अब गहलोत सरकार के उपर से सियासी संकट टलता दिखाई दे रहा है. ऐसे में बुधवार को इन सभी विधायकों को जैसलमेर से जयपुर भेजा गया है. जहां पर विधानसभा सत्र प्रारंभ होने तक इन्हें होटल फेयरमाउंट में रखा जाएगा. जहां से बाड़ेबंदी की शुरुआत हुई थी.

गहलोत के विधायकों की स्वर्णनगरी से विदाई

बुधवार को जयपुर के लिए रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि सरकार जैसलमेर आई थी यह जैसलमेर का सौभाग्य है. उन्हें यहां का स्थानीय नेता होने के चलते यहां की जनता के साथ मेजबानी करने का और यहां की सामाजिक रीति के अनुसार मेहमानों का मान-सम्मान करने का अवसर मिला.

पढ़ेंः प्रताप सिंह का पायलट पर पलटवार, कहा- किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए

वहीं, मंत्री ने रणदीप सुरजेवाला के विधायक दल की बैठक में दिए गए बयान "कोई घर के दरवाजे पर आता है तो उसे दुत्कार आ नहीं जाता" पर कहा कि यदि सुबह का भुला शाम को घर आता है तो उसे भूला नहीं कहते. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व ने जो फैसला लिया वह सभी को मान्य है और हम सभी को उसे मानना है."

पढ़ेंः पायलट कैंप के विधायक बोले- हमारे नेता ने बड़ा मन रखते हुए CM पद का 'त्याग' किया

मंत्री सालेह मोहम्मद ने सचिन पायलट पर अब तक जो भी बयानबाजी हुई उसे लेकर कहा कि जब 100 से अधिक विधायकों को जिस समय जनता की सेवा करनी चाहिए तब षड्यंत्र के कारण सभी को इतने समय तक होटलों में रहना पड़ा तो ऐसे में दर्द होता ही है. ऐसी स्थिति में यदि कुछ बोला गया तो यह समय-समय की बात है.

जैसलमेर. प्रदेश की गहलोत सरकार पिछले 12 दिन से होटल सूर्यगढ़ में थी. वहीं, अब गहलोत सरकार के उपर से सियासी संकट टलता दिखाई दे रहा है. ऐसे में बुधवार को इन सभी विधायकों को जैसलमेर से जयपुर भेजा गया है. जहां पर विधानसभा सत्र प्रारंभ होने तक इन्हें होटल फेयरमाउंट में रखा जाएगा. जहां से बाड़ेबंदी की शुरुआत हुई थी.

गहलोत के विधायकों की स्वर्णनगरी से विदाई

बुधवार को जयपुर के लिए रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि सरकार जैसलमेर आई थी यह जैसलमेर का सौभाग्य है. उन्हें यहां का स्थानीय नेता होने के चलते यहां की जनता के साथ मेजबानी करने का और यहां की सामाजिक रीति के अनुसार मेहमानों का मान-सम्मान करने का अवसर मिला.

पढ़ेंः प्रताप सिंह का पायलट पर पलटवार, कहा- किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए

वहीं, मंत्री ने रणदीप सुरजेवाला के विधायक दल की बैठक में दिए गए बयान "कोई घर के दरवाजे पर आता है तो उसे दुत्कार आ नहीं जाता" पर कहा कि यदि सुबह का भुला शाम को घर आता है तो उसे भूला नहीं कहते. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व ने जो फैसला लिया वह सभी को मान्य है और हम सभी को उसे मानना है."

पढ़ेंः पायलट कैंप के विधायक बोले- हमारे नेता ने बड़ा मन रखते हुए CM पद का 'त्याग' किया

मंत्री सालेह मोहम्मद ने सचिन पायलट पर अब तक जो भी बयानबाजी हुई उसे लेकर कहा कि जब 100 से अधिक विधायकों को जिस समय जनता की सेवा करनी चाहिए तब षड्यंत्र के कारण सभी को इतने समय तक होटलों में रहना पड़ा तो ऐसे में दर्द होता ही है. ऐसी स्थिति में यदि कुछ बोला गया तो यह समय-समय की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.