पोकरण (जैसलमेर). शहर में गुरुवार की सुबह एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भू अभिलेख निरीक्षक को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. जानकारी के अनुसार परिवादी दिधु निवासी गोपालसिंह पुत्र नखतसिंह राजपूत ने एसीबी में जानकारी देते हुए बताया कि भू अभिलेख निरीक्षक लक्ष्मणसिंह निवासी पोकरण जो कि वर्तमान में भू अभिलेख निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं कृषि भूमि का क्लेम दिलवाने के एवज में 8 हजार की रिश्वत मांग रहा था.
रिश्वत देने के बाद कृषि भूमि का रहन और बीमा क्लेम पास किया जाएगा. जिसको लेकर परिवादी ने 14 दिसंबर 2020 को एसीबी कार्यालय में पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी ने 15 दिसंबर 2020 को टीम गठित कर सत्यापन करने के लिए पोकरण पहुंची, लेकिन लक्ष्मणसिंह भू अभिलेख निरीक्षक पंचायती राज चुनाव में व्यस्त होने के कारण नहीं मिल पाया.
पढ़ेंः Special: ग्राहकों को रुलाने के बाद अब किसानों को रुला रहा प्याज, दोहरी मार झेल रहा अन्नदाता
गुरुवार सुबह एसीबी के उप निरीक्षक अनिल कुमार पुरोहित के नेतृत्व में टीम गठित कर सत्यापन करना चाहा. जिस पर पूर्व में परिवादी ने 8 हजार भू अभिलेख निरीक्षक को दिए, लेकिन भू अभिलेख निरीक्षक ने 7 हजार अपने खुद के पास रखकर और 1 हजार पर वापस दे दिए. इसी दौरान एसीबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भू अभिलेख निरीक्षक को पोकरण में उसकी जेब से 7 हजार रुपए पर बरामद कर गिरफ्तार किया.