जैसलमेर. पुलिस ने सोमवार को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 127 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा और डिप्टी जैसलमेर श्यामसुंदर सिंह के निर्देशन में जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चल रहा है.
अभियान के तहत सोमवार को कोतवाली पुलिस थानाधिकारी बलवंतराम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए जैसलमेर के किशनगढ़ इलाके से प्रतिबंध नशीली गोलियों और कैप्सूल बरामद किया. मामले को लेकर पुलिस ने किशनघाट नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: गहलोत के मोदी के नाम लिखी गई चिट्ठी पर पूनिया का तंज, कहा- PM को ज्ञान देने की बजाय किसानों की सुध लें
जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से कई तरह की कैप्सूल बरामद किए गए हैं जो कि बिना डॉक्टर के सलाह नहीं बेचे जाते हैं, अवैध है. कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.