जैसलमेर. पोकरण क्षेत्र के नोख कस्बें में पूराने आम रास्ते को विवाद को लेकर दो गूटों में खूनी संघर्ष हो गया है. खूनी संघर्ष में पत्थर और लाठियां चली. जिसमें दोनों गुटों के 6 लोग घायल हो गए. जिनका नोख चिकित्सालय में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार नोख कस्बें के एक समुदाय के दो गूटों में आम रास्ते को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है. लेकिन आज विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों गुट आमने-सामने होने पर दोनों तरफ से लाठियां और पत्थर बरसाएं गए. हमले में दोनों गुटों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें: जैसलमेर: ससुराल गए व्यक्ति ने आत्महत्या का किया प्रयास, पत्नी से हुई थी कहासुनी
मामले की जानकारी मिलने पर नोख पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.
दो दिन पूर्व नाचना बीडीओ गणपत सुथार ने नोख कस्बे में पहुंचकर मौके का जायजा लिया था. और मामले में दोनों पक्षों से बातचीत कर ग्राम पंचायत नोख प्रशासन को आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. अभी तक कार्यवाही नहीं करने पर आज फिर दोनों गूटो में खूनी संघर्ष हो गया.