पोकरण (जैसलमेर). नगर पालिका चुनाव में एक ओर वार्डों में प्रत्याशियों द्वारा वोटों को लेकर घमाशान शुरू हो गया है. वहीं सुबह से ही निर्दलीय उम्मीदवारों को बैठाने के लिए जोड़ तोड़ में लगे रहे. इसके साथ ही वार्डों में सुबह से ही मान मनुहार का दौर जारी रहा. इसके चलते कई प्रत्याशियों ने अपने अपने वार्डों से नामांकन पत्र वापस लिए.
रिटर्निंग अधिकारी राजेश विश्नोई ने बताया कि नगर पालिका के चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 55 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं. इसके चलते सुबह से ही उपखंड अधिकारी कार्यालय में नाम वापसी लेने के लिए आने वाले लोगों की भीड़ रही. इसके साथ ही कई दिग्गज प्रत्याशियों को अपने समर्थन में बैठाने के लिए कार्यालय पहुंचे. इसके चलते कार्यालय के आस-पास वार्डों के लोगों की भीड़ लगी रही.
8 नंबर वार्ड में निर्विरोध निर्वाचित
सुबह से ही शुरू हुए नाम वापसी की प्रक्रिया के चलते वार्ड संख्या 8 से दो उम्मीदवार खड़े थे. इसमें एक कांग्रेस से तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार थे. वहीं मान मनुहार के चलते वार्ड संख्या 8 से निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन वापस लिया गया है. इसके चलते वार्ड संख्या 8 से कांग्रेस की प्रत्याशी हेमलता निर्विरोध निर्वाचित हो गई. वहीं चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी के खाते में एक सीट आ गई है.
यह भी पढ़ें- पीडी अकाउंट से नहीं होगी सरपंचों के अधिकारों में कटौती...सरकार ने दिया स्पष्टीकरण
सर्वाधिक है निर्दलीय उम्मीदवार
चुनावी घमाशान में इन दिनों 24 वार्डों से कुल 103 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें सर्वाधिक निर्दलीय उम्मीदवार होने के कारण वार्डों का चुनावी समीकरण बिगड़ने लगा है. इन 24 वार्डों से जहां भाजपा से जहां 22 प्रत्याशी खड़े हैं. वहीं कांग्रेस से 24 उम्मीदवार चुनावी घमाशान में शामिल है. इसके साथ ही सभी वार्डों में कुल 57 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हैं. ऐसे में इन दिनों सभी की नजर इन निर्दलीय उम्मीदवारों पर टिकी हुई है.