जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तो गिर रहा है, लेकिन मरने वालों के आंकड़े पर लगाम नहीं लग पा रही है. बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 5063 सैंपल लिए गए, जिनमें से 50 मरीज पॉजिटिव निकले. जबकि प्रदेश में चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. बुधवार को बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर और सीकर जिले में एक-एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
हालांकि विभागीय अधिकारी इसे कोमोर्बिडिटी बता रहे हैं, यानी जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, वो किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने सामान्य लोगों से ज्यादा ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है. उधर, बुधवार को 50 नए संक्रमित मरीज में मिले. जिनमें जयपुर में सर्वाधिक 16 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके अलावा अजमेर में 5, बांसवाड़ा में 3, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 2, बीकानेर में 1, बूंदी में 1, दौसा में 3, धौलपुर में 3, श्रीगंगानगर में 1, जोधपुर में 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसी प्रकार पाली में 1, सीकर में 1 टोंक में 1 और उदयपुर में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि रिकवर होने वालों का आंकड़ा इससे तीन गुना से अधिक रहा.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 168 नए पॉजिटिव केस, बदलते मौसम में एहतियात बरतने की हिदायत
बुधवार को 169 मरीज इस संक्रमण से रिकवर भी हुए, वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस 721 रह गए हैं. हालांकि जयपुर और जोधपुर में अभी भी एक्टिव केस की संख्या 100 से अधिक है, जयपुर में जहां एक्टिव केस 144 हैं. वहीं जोधपुर में आंकड़ा 132 का है. इसके साथ ही बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, चूरु, डूंगरपुर, जालोर, झालावाड़ और करौली जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं.