जैसलमेर. कोविड-19 टीकाकरण के तहत जिले में रविवार को 6 स्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया और कुल 437 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गए. जानकारी के अनुसार रविवार को राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में 90, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में 108, सम में 50, भणियाणा में 76, नाचना में 36 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट में 77 कोरोना वारियर्स को कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं.
रविवार को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा कर वहां उपस्थित कोरोना वॉरियर्स को बताया कि कोविड वैक्सीन का टीका पूर्णतः सुरक्षित है. सभी समय पर कोरोना का टीकाकरण जरूर करवाएं.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस अलर्ट, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश
डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के तहत जैसलमेर जिले में 25 जनवरी सोमवार को राजकीय जवाहिर चिकित्सालय , नाचना, भागू का गांव, मोहनगढ, फतेहगढ, रामगढ, खुहडी, झिनझिनयाली, देवीकोट, पोकरण, भणियाणा, फलसूण्ड, रामदेवरा व सांकडा सहित कुल 14 चिकित्सा संस्थानों पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण किया जाएगा. इससे पहले अब तक 6 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा था.