पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में पुलिस थाना फलसूण्ड की ओर से अवैध हथियार खरीदने, बेचने और रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 1 अवैध पिस्टल, एक फायर कारतूस का खोखा और 1 जिंदा कारतूस बरामद की है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते पोकरण डिप्टी मोटाराम चौधरी और प्रोबेशन वत्ताधिकारी अरविंद कुमार के सुपरविजन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने श्यामपुरा फांटा से भोमाराम पुत्र मगाराम निवासी भूरपुरा नेतासर, हीराराम पुत्र भैराराम जाट निवासी जैतसर पुलिस थाना देचू और प्रेम सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी जैतसर को दस्तयाब कर उनके पास से 1 कारतूस का खाली खोखा, 1 जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा पिस्तौल जब्त कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.
इसके साथ ही उनसे हथियार खरीदने और बेचने के संबंध में विस्तार से पूछताछ के लिए संबंधित न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पीसी रिमांड लिया गया. आरोपियों से अवध पिस्तौल और कारतूस के संबंध में गहनता से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.