जैसलमेर. केंद्र सरकार के फिट इंडिया अभियान के तहत सीमावर्ती जिले, जैसलमेर में 31 अक्टूबर से 200 किमी वॉकथन का आयोजन किया था. भारत-पाक सीमा के पास से नाथु का कुआं गांव से इस आयोजन की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद सोमवार को मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 1458 आरडी के पास इस आयोजन का समापन होगा.
गौरतलब है कि इस वॉक का आयोजन भारत-तिब्बत बार्डर पुलिस की ओर से किया जा रहा है. जिसमें आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात पुलिस के अधिकारियों और जवानों सहित अन्य कई पेरामिल्ट्री फोर्सेस के लगभग 110 जवानों ने हिस्सा लिया है. इस वॉक के दौरान रास्ते में आने वाले गांवों में पहुंचने पर इस दल का ग्रामीणों कि ओर से स्वागत किया गया.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारत-पाक सीमा पर रेतीले धोरों से दिया फिटनेस का संदेश
दल की तरफ से ग्रामीणों और विषेशकर युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मिषन में जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया, ताकि वे स्वस्थ रहकर देश के विकास में भागीदारी निभा सके. इस वॉक के दौरान ये दल रेतीले धोरों, कच्चे रास्तों और सड़क से होता हुआ दिन-रात चलकर सोमवार को तीसरे दिन 200 किलो मीटर की दूरी तय कर दोपहर बाद अंतिम बिंदु 1458 आरडी पर पहुंचेगा.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ः Axis Bank में 1.36 करोड़ रुपए की लूट का आरोपी पुलिस रिमांड पर
गौरतलब है कि इस वॉक में आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल स्वंय हिस्सा ले रहे हैं और प्रतिभागियों का हौसला अफजाई कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजीजु और बॉलीवुड अभिनेता और यूथ आइकन विद्युत जामवाल ने किया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पश्चिमी राजस्थान के इस रेतीले धोरों से लेकर हिमालय के बर्फीले पहाड़ों तक इस वॉक से एक संदेश जाएगा. जिससे देश का युवा अधिक से अधिक इससे जुड़ेगा और खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए प्रेरित होगा.