पोकरण. क्षेत्र के ऊजला गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 जातरुओं की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. दुर्घटना करने वाले वाहन की पुलिस तलाश कर रही है. इसके लिए नाकाबंदी भी करवाई गई है.
पुलिस के अनुसार गुजरात के मेहसाणा जिलांतर्गत नागलपुर से पैदल जातरुओं का जत्था बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए आ रहा था. इस दौरान ऊजला गांव के पास माड़वा की तरफ से एक अज्ञात वाहन आया और पैदल चल रहे 2 जातरुओं को टक्कर मार दी. जिससे नागलपुर निवासी दिनेशभाई (40) पुत्र बैलजीभाई व भीखी बहिन (60) पत्नी कृष्णभाई को गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिनका सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो जातरुओं की मौत, दर्शन के लिए जा रहे थे सांवरिया जी
एक व्यक्ति को मारी टक्कर: हादसे के बाद वाहन चालक घटनास्थल से भाग गया. इसी वाहन ने आगे ऊजला गांव में राह चल रहे बख्ताराम (35) पुत्र बुधराम मेघवाल को टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. जिसे पोकरण के राजकीय अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया. यहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई.