पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा से फलौदी की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे- 11 पर रेलवे क्रॉसिंग पुल पर गुरुवार रात कार और ट्रेलर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी दलपत सिंह चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग करवाया और सड़क मार्ग को खुलवाया. कार चालक रामदेवरा से फलौदी की तरफ जा रहा था. वहीं रामदेवरा से ठीक आठ किलोमीटर दूर रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रेलर फलौदी से रामदेवरा की तरफ आ रहा था, ट्रेलर में अनाज की बोरियां भरी हुई थी.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से महिला सहित चार लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए. वह पूरी तरह से ट्रेलर के नीचे फंसकर पिचक गई, जिसमें कार सवार चालक देवी सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी टेकरा जिला जोधपुर की घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया. इस संबंध में पुलिस मामला दर्जकर घटना की जांच कर रही है.