चाकसू (जयपुर). चाकसू उपखंड क्षेत्र के ठिकरिया गुजरान गांव में कृषि कार्य के दौरान रविवार कों खेत में बनी फार्म पौंड में 2 चचेरे भाई डूब गए. सूचना पर कोटखावदा थानाप्रभारी विजय सिंह मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और उप जिला अस्पताल चाकसू पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
छोटे को बचाने कूदा बड़ा भाई : कोटखावदा थानाप्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सचिन (20) पुत्र रतिराम गुर्जर और विकास (13) पुत्र मेवाराम गुर्जर गांव से बाहर खेत पर पशु चराने गए थे. इस दौरान पैर फिलने से विकास फार्म पौंड में गिर गया और डूबने लगा, यह देखकर पास ही खड़ा सचिन भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. दोनों की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला : सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना की सूचना के बाद चाकसू SDM अशोक कुमार रिणवा, बीडीओ कचन बोहरा, एसीपी अजय शर्मा भी थाने पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
तालाब के चारों ओर नहीं थी सुरक्षा दीवार : मिली जानकारी के अनुसार ठीकरिया गुजरान गांव से करीब एक किमी दूर नृसिंहपुरा गांव के खेतों में बने करीब 80x80 चौड़े कच्चे तालाब के चारों तरफ किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी. ग्रामीणों ने बताया कि सचिन और विकास चचेरे भाई थे. दोनों के घर आसपास ही रहते थे. सचिन 12वीं पास कर चुका था, जबकि विकास 8वीं क्लास में पढ़ता था. विकास की मां की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद से घर में मातम का माहौल है.