जोधपुर. भीतरी शहर के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर गंगश्यामजी में नंदोत्सव के दौरान दही हांडी फोड़ने के क्रम एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया हो गया था, जिसका बीते 20 दिनों से उपचार चल रहा था. वहीं, शनिवार को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद उसके परिजन और समाज लोग एमजीएच अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. परिजनों की मांग है कि मृतक को उचित मुआवजा और उसकी पत्नी को अलविलंब नौकरी के साथ ही बच्चों को उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाए. साथ ही हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं, मोर्चरी के बाहर धरने की सूचना पर शहर विधायक मनीषा पंवार मौके पर पहुंचीं, जिन्हें परिजनों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की. साथ ही विधायक ने जिला प्रशासन से भी मुआवजे को लेकर चर्चा की. सोनी समाज के उपाध्यक्ष दत्तात्रेय डांवर ने बताया कि हम परिवार के साथ हैं. सरकार से अपील है कि वो मृतक के परिवार की मदद करे और उन्हें न्याय दिलाए.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : अलवर में तीन युवकों के साथ मारपीट, एक युवक की मौत, दो घायल, चार लोग हिरासत में
घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता अतुल भंसाली ने कहा कि सरकार मदद करे या न करे, लेकिन हम सब मिलकर पीड़ित परिवार की मदद करेंगे. इसके लिए मंदिर में एक दान पेटी लगाई जाएगी, जिसमें एकत्र राशि मृतक कैलाश सोनी के परिजनों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दान पेटी में पूरे साल भर पैसे एकत्र होंगे, जिसे अगली जन्माष्टमी को खोला जाएगा और उनमें जो भी पैसे इक्टठे होंगे, उसे मृतक के परिजनों को दे दिया जाएगा. वहीं, इसकी शुरुआत वो स्वयं 51 हजार की मदद से करेंगे.
गौरतलब हो कि बीते 9 सितंबर की रात को मंदिर में नंदोत्सव चल रहा था. इसी क्रम में एलुमिनियम की भारी भरकम डीजे लाइट्स और स्पीकर ट्रस कैलाश सोनी (31) पर गिर गया. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए कैलाश को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां से उसे मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 20 दिनों तक चले उपचार के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई. फिलहाल, परिजन और समाज के लोग मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं.