ETV Bharat / state

बीजेपी की रैली में गंभीर घायल युवक की मौत, परिजनों ने थाने का किया घेराव, ये है पूरा मामला - मुरलीपुरा थाने का घेराव

जयपुर के विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की रैली में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुरलीपुरा थाने का घेराव किया.

Youth injured in election rally died
बीजेपी की रैली में गंभीर घायल युवक की मौ
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 9:16 PM IST

रैली में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश भर में चुनाव प्रचार जोरों पर है. वहीं राजधानी में बीजेपी की रैली में गंभीर घायल एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा की चुनावी रैली में प्रचार-प्रसार के दौरान सड़क पर गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी और भाजपा नेता नितिन गडकरी की रैली के दौरान गाड़ी से गिर जाने से अभिमन्यु शर्मा की मौत हुई थी. शनिवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने मुरलीपुरा थाने का घेराव किया. परिजनों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और अभिमन्यु की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है.

मुरलीपुरा थाना अधिकारी राजीव यदुवंशी के मुताबिक गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की चुनावी रैली निकाली गई थी. इस दौरान एक युवक स्कॉर्पियो कार के पीछे लटका हुआ था. ड्राइवर को इसके बारे में पता नहीं चला. कुछ दूरी पर जाकर युवक कार से नीचे गिर गया. सड़क पर गिरने से युवक के सिर में पत्थर से चोट लग गई. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती में करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

पढ़ें: Injured BJP Worker: पीएम की रैली में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के हादसे का मामला, घायल बीजेपी वर्कर को किया गया एयरलिफ्ट, दिल्ली एम्स में होगा इलाज

युवक जिस गाड़ी के पीछे लटका हुआ था, उसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं रैली में शामिल लोगों से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. अपने विभिन्न मांगों को लेकर परिजन शनिवार को मुरलीपुरा थाने पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने दुर्घटना को हत्या बताते हुए जांच करने की मांग की है. इसके साथ ही परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही कई कांग्रेसी नेता भी परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें: BJP Parivartan Yatra : महिला अत्याचारों पर सांसद दीया कुमारी बोलीं- मुझे शर्म आती है कि मैं राजस्थान की नागरिक हूं

मुरलीपुरा थाना अधिकारी राजीव यदुवंशी के मुताबिक मृतक अभिमन्यु शर्मा के पिता अजय शर्मा की रिपोर्ट पर शनिवार को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार 16 नवंबर को उनका बेटा अभिमन्यु शर्मा विद्याधर नगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की रैली में गया था. शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिमन्यु को रैली में शामिल होने के लिए बुलाया था.

पढ़ें: ट्रैक्टर रैली में घायल हुए पुलिसकर्मियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

देर शाम को बनाड़ रोड के पास रैली निकल रही थी. इस दौरान अचानक एक कार के ड्राइवर ने लापरवाही से कार चलाई. कार चालक ने अभिमन्यु को टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया. उसके सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटे आईं. मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर घायल अभिमन्यु को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया. कुछ लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत गंभीर ज्यादा होने की वजह से सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान 16 नवंबर की रात को अभिमन्यु की मौत हो गई. मृतक के पिता के मुताबिक उनके एक ही बेटा था. अभिमन्यु फोटोग्राफी का काम करता था.

रैली में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश भर में चुनाव प्रचार जोरों पर है. वहीं राजधानी में बीजेपी की रैली में गंभीर घायल एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा की चुनावी रैली में प्रचार-प्रसार के दौरान सड़क पर गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी और भाजपा नेता नितिन गडकरी की रैली के दौरान गाड़ी से गिर जाने से अभिमन्यु शर्मा की मौत हुई थी. शनिवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने मुरलीपुरा थाने का घेराव किया. परिजनों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और अभिमन्यु की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है.

मुरलीपुरा थाना अधिकारी राजीव यदुवंशी के मुताबिक गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की चुनावी रैली निकाली गई थी. इस दौरान एक युवक स्कॉर्पियो कार के पीछे लटका हुआ था. ड्राइवर को इसके बारे में पता नहीं चला. कुछ दूरी पर जाकर युवक कार से नीचे गिर गया. सड़क पर गिरने से युवक के सिर में पत्थर से चोट लग गई. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती में करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

पढ़ें: Injured BJP Worker: पीएम की रैली में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के हादसे का मामला, घायल बीजेपी वर्कर को किया गया एयरलिफ्ट, दिल्ली एम्स में होगा इलाज

युवक जिस गाड़ी के पीछे लटका हुआ था, उसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं रैली में शामिल लोगों से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. अपने विभिन्न मांगों को लेकर परिजन शनिवार को मुरलीपुरा थाने पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने दुर्घटना को हत्या बताते हुए जांच करने की मांग की है. इसके साथ ही परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही कई कांग्रेसी नेता भी परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें: BJP Parivartan Yatra : महिला अत्याचारों पर सांसद दीया कुमारी बोलीं- मुझे शर्म आती है कि मैं राजस्थान की नागरिक हूं

मुरलीपुरा थाना अधिकारी राजीव यदुवंशी के मुताबिक मृतक अभिमन्यु शर्मा के पिता अजय शर्मा की रिपोर्ट पर शनिवार को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार 16 नवंबर को उनका बेटा अभिमन्यु शर्मा विद्याधर नगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की रैली में गया था. शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिमन्यु को रैली में शामिल होने के लिए बुलाया था.

पढ़ें: ट्रैक्टर रैली में घायल हुए पुलिसकर्मियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

देर शाम को बनाड़ रोड के पास रैली निकल रही थी. इस दौरान अचानक एक कार के ड्राइवर ने लापरवाही से कार चलाई. कार चालक ने अभिमन्यु को टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया. उसके सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटे आईं. मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर घायल अभिमन्यु को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया. कुछ लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत गंभीर ज्यादा होने की वजह से सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान 16 नवंबर की रात को अभिमन्यु की मौत हो गई. मृतक के पिता के मुताबिक उनके एक ही बेटा था. अभिमन्यु फोटोग्राफी का काम करता था.

Last Updated : Nov 18, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.