ETV Bharat / state

क, ख, ग, घ, 'मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए' - नहीं है हिंदी की जानकारी

आज हर कोई फर्राटे दार इंग्लिश बोलने की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आजकल के बच्चों को ठीक से हिंदी तक नहीं आती है. एक युवक ने एबीसीडी तो बड़े फर्राटे से पढ़ ली पर जैसे ही उससे क ख ग घ बोलने को कहा गया तो जनाब ने यह सवाल दूसरे दोस्त पर डाल दिया.

ककहरा भूल गए हैं युवक, hindi diwas on 14 september, Away from hindi language, 14 सितंबर को हिंदी दिवस
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:46 AM IST

पटना/ जयपुर. 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस देश भर में मनाया जाता है. हिंदी भारत की राजभाषा है. दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली यह तीसरी भाषा में शुमार है. आज के दौर में आम लोगों को कितनी हिंदी आती है, इसे लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी पटना के आम लोगों से ककहरा और वर्णमाला के बारे में जानकारी ली, जिसमें युवाओं ने साफ तौर से बताया कि कहीं ना कहीं आज वह हिंदी भूल रहे हैं.

हिंदी का हो रहा है देश में बुरा हाल

कैमरे के सामने एक युवक ने एबीसीडी तो बड़े फर्राटे से पढ़ ली पर जैसे ही उससे क ख ग घ बोलने को कहा गया तो जनाब अपनी हिंदी का ककहरा ही भूल गए. उन्होंने अपने दोस्त के मार्फत बताने की कोशिश की. उनके दोस्त को हिंदी का अच्छा ज्ञान है पर उसने इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की है इसलिए आज वह हिंदी भूल गए हैं.

पढ़ें- कंडेल सत्याग्रह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे गांधी, अधिकारियों ने डर से आदेश वापस ले लिया था

युवाओं को नहीं आती है हिंदी

ऐसे ही कई लड़कियों से भी जब हिंदी को लेकर जानकारी ली तो वो भी फिसड्डी साबित हुईं. आज हिंदी की ताकत इतनी है कि सभी विदेशी कंपनियां हिंदी को बढ़ावा देने में लगी है. यहां तक कि दुनिया के सबसे बड़े सर्चिंग इंजन गूगल पहले जहां अंग्रेजी के कांटेक्ट को बढ़ावा देता था. वहीं आज हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषा वाले कांटेक्ट को प्रमुखता दे रहा है. हिंदी विश्व की प्राचीन समृद्ध और सरल भाषा बताई गई है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हिंदी भाषा बोली जाती है. लेकिन अपने ही देश के युवाओं के हालात ऐसे हैं आज वह अपनी ही मात्री भाषा हिंदी के ककहरा और वर्णमाला को भूलते जा रहे हैं.

पटना/ जयपुर. 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस देश भर में मनाया जाता है. हिंदी भारत की राजभाषा है. दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली यह तीसरी भाषा में शुमार है. आज के दौर में आम लोगों को कितनी हिंदी आती है, इसे लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी पटना के आम लोगों से ककहरा और वर्णमाला के बारे में जानकारी ली, जिसमें युवाओं ने साफ तौर से बताया कि कहीं ना कहीं आज वह हिंदी भूल रहे हैं.

हिंदी का हो रहा है देश में बुरा हाल

कैमरे के सामने एक युवक ने एबीसीडी तो बड़े फर्राटे से पढ़ ली पर जैसे ही उससे क ख ग घ बोलने को कहा गया तो जनाब अपनी हिंदी का ककहरा ही भूल गए. उन्होंने अपने दोस्त के मार्फत बताने की कोशिश की. उनके दोस्त को हिंदी का अच्छा ज्ञान है पर उसने इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की है इसलिए आज वह हिंदी भूल गए हैं.

पढ़ें- कंडेल सत्याग्रह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे गांधी, अधिकारियों ने डर से आदेश वापस ले लिया था

युवाओं को नहीं आती है हिंदी

ऐसे ही कई लड़कियों से भी जब हिंदी को लेकर जानकारी ली तो वो भी फिसड्डी साबित हुईं. आज हिंदी की ताकत इतनी है कि सभी विदेशी कंपनियां हिंदी को बढ़ावा देने में लगी है. यहां तक कि दुनिया के सबसे बड़े सर्चिंग इंजन गूगल पहले जहां अंग्रेजी के कांटेक्ट को बढ़ावा देता था. वहीं आज हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषा वाले कांटेक्ट को प्रमुखता दे रहा है. हिंदी विश्व की प्राचीन समृद्ध और सरल भाषा बताई गई है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हिंदी भाषा बोली जाती है. लेकिन अपने ही देश के युवाओं के हालात ऐसे हैं आज वह अपनी ही मात्री भाषा हिंदी के ककहरा और वर्णमाला को भूलते जा रहे हैं.

Intro:हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस देश भर में मनाया जाता है हिंदी विश्व की प्राचीन समृद्ध और सरल भाषा बताई गई है भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हिंदी भाषा बोली जाती है और हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली यह तीसरी भाषा में शुमार है और आज के परिदृश्य में आम लोगों को कितनी हिंदी आती है या उन्हें हिंदी का ककहरा या फिर अ आ इ ई कितनी याद है इसको लेकर ईटीवी भारत में राजधानी पटना के आम लोगों से ककहरा और वर्णमाला के बारे में जानकारी ली जिसमें युवाओं ने साफ तौर से बताया कि कहीं ना कहीं आज वह हिंदी भूल रहे हैं


Body:ऐसे ही एक युवक ने ईटीवी भारत के कैमरे के सामने एबीसीडी तो बड़े फर्राटे से रख ली पर जैसे ही हमारे संवाददाता ने उससे क ख ग घ बोलने की बातें कहीं तो जनाब अपनी हिंदी का ककहरा ही भूल गए उन्होंने अपने दोस्त के मार्फत बताने की कोशिश की उसके दोस्त को हिंदी का अच्छा ज्ञान है पर उसने इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की है इसलिए आज वह धीरे-धीरे हिंदी भूल गया है

ऐसे ही कई लड़कियों से भी जब हमने हिंदी के बाबत जानकारी ली तो वह भी फिसड्डी साबित हुई


Conclusion:आज हिंदी की ताकत इतनी है कि सभी विदेशी कंपनियां हिंदी को बढ़ावा देने में लगी है यहां तक कि दुनिया के सबसे बड़े सर्चिंग इंजन गूगल पहले जहां अंग्रेजी के कांटेक्ट को बढ़ावा देता था आज गूगल हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषा वाले कांटेक्ट को प्रमुखता दे रहा है पर अपने ही देश के युवाओं के हालात ऐसे हैं आज वह अपनी ही मात्री भाषा हिंदी के ककहरा और वर्णमाला को भूलता दिख रहा है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.