जयपुर. जिले के दौलतपुरा थाना इलाके के बिलोची स्थित काली घाटी गांव में पत्थरों की खान में गिरने से एक युवक की मौत हो (Youth died falling in stone mine) गई. रविवार देर रात बर्तन धोते समय पैर फिसलने से युवक करीब 100 फीट गहरी पत्थरों की खान में गिर गया. खान में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही दौलतपुरा थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने मशक्कत करते हुए युवक के शव को बाहर निकाला.
दौलतपुरा थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ के मुताबिक रविवार देर रात को एक युवक के खान के ऊपर बर्तन साफ कर रहा था. बर्तन धोते समय युवक का पैर फिसल गया और वह 100 फीट गहरी खान में गिर गया. खान में पानी भरा हुआ था, जिससे पानी में डूब कर युवक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस की टीम ने देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया. खान में पानी ज्यादा भरा होने के कारण रात को शव बरामद नहीं कर पाई, सिविल डिफेंस की टीम ने सोमवार सुबह फिर शव निकालने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक युवक की पहचान बिहार निवासी मुकेश के रूप में हुई है.
पढ़ें: Suicide in Jaipur: पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की खुदकुशी
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक बिलोची के कालीघाटी गांव में पत्थर की खान पर परिवार के साथ रहता था और मजदूरी का काम करता था. काफी समय से यह खान बंद पड़ी हुई थी. खान बंद होने के कारण बारिश के दिनों में पानी भर गया था.