ETV Bharat / state

Rajasthan Youth Congress Election : बीवी श्रीनिवास बोले - अभी चल रही रीकाउंटिंग, नहीं बनाया कोई कार्यकारी अध्यक्ष - Rajasthan Hindi news

राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव के परिणाम आने के बाद सर्वाधिक वोट लाने वाले 3 नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की बात को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सिरे से खारिज किया है.

Youth Congress National President BV Srinivas
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:26 PM IST

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का बयान

जयपुर. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि राजस्थान में यूथ कांग्रेस ने अभी किसी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया है. बीवी श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान में यूथ कांग्रेस के चुनाव में लाखों की संख्या में ऐसे वोट हैं, जो रिजेक्ट हो गए थे. अभी ऐसे वोटों की रिकाउंटिंग हो रही है और हर वोट के रिजेक्शन होने का कारण देखा जा रहा है. अभी राजस्थान में कोई कार्यकारी अध्यक्ष नहीं होकर तीनों सर्वाधिक वोट लेने वाले डेलीगेट ही हैं.

यूथ कांग्रेस का कोटा नहीं : यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने यह भी साफ कर दिया कि टिकट के मामले में यूथ कांग्रेस का कोई कोटा फिक्स नहीं है. जिस यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम सर्वे के साथ ही जमीनी स्तर से सामने आएगा, उस कार्यकर्ता के टिकट के लिए वह खुद पैरवी करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी योग्य यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया था और इस बार भी ऐसा ही होगा. बीवी श्रीनिवास ने बताया कि आज यूथ कांग्रेस की बैठक होने के पीछे प्रमुख कारण राजस्थान की योजनाओं का जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक प्रचार करने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के प्रचार के लिए रणनीति बनाना है.

पढ़ें. सचिन पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनिया को राजस्थान यूथ कांग्रेस में मिले सर्वाधिक मत, दिल्ली में इंटरव्यू के बाद होगा अध्यक्ष का फैसला

पढ़ें. प्रदेश यूथ कांग्रेस के 3 कार्यकारी अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, यशवीर सूरा और सुधींद्र मुंड

ये है मामला : राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं, यह 13 मई को सामने आ गया था. सबसे ज्यादा वोट लेने के बावजूद अभिमन्यु पूनिया को विजेता घोषित किए जाने की बजाए चुनाव में 3 सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले नेताओं का अभी इंटरव्यू पेंडिंग है. इसके बाद ही नतीजे डिक्लेयर किए जाएंगे. इस बीच 2 दिन पहले राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने घोषणा कर दी थी कि तीनों सर्वाधिक वोट लेने वाले नेताओं को फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर, उन्हें राजस्थान के 13-13 जिलों का प्रभार सौंपा गया है, जिसपर अभिमन्यु पूनिया ने भी नाराजगी जाहिर की थी.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का बयान

जयपुर. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि राजस्थान में यूथ कांग्रेस ने अभी किसी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया है. बीवी श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान में यूथ कांग्रेस के चुनाव में लाखों की संख्या में ऐसे वोट हैं, जो रिजेक्ट हो गए थे. अभी ऐसे वोटों की रिकाउंटिंग हो रही है और हर वोट के रिजेक्शन होने का कारण देखा जा रहा है. अभी राजस्थान में कोई कार्यकारी अध्यक्ष नहीं होकर तीनों सर्वाधिक वोट लेने वाले डेलीगेट ही हैं.

यूथ कांग्रेस का कोटा नहीं : यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने यह भी साफ कर दिया कि टिकट के मामले में यूथ कांग्रेस का कोई कोटा फिक्स नहीं है. जिस यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम सर्वे के साथ ही जमीनी स्तर से सामने आएगा, उस कार्यकर्ता के टिकट के लिए वह खुद पैरवी करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी योग्य यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया था और इस बार भी ऐसा ही होगा. बीवी श्रीनिवास ने बताया कि आज यूथ कांग्रेस की बैठक होने के पीछे प्रमुख कारण राजस्थान की योजनाओं का जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक प्रचार करने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के प्रचार के लिए रणनीति बनाना है.

पढ़ें. सचिन पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनिया को राजस्थान यूथ कांग्रेस में मिले सर्वाधिक मत, दिल्ली में इंटरव्यू के बाद होगा अध्यक्ष का फैसला

पढ़ें. प्रदेश यूथ कांग्रेस के 3 कार्यकारी अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, यशवीर सूरा और सुधींद्र मुंड

ये है मामला : राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं, यह 13 मई को सामने आ गया था. सबसे ज्यादा वोट लेने के बावजूद अभिमन्यु पूनिया को विजेता घोषित किए जाने की बजाए चुनाव में 3 सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले नेताओं का अभी इंटरव्यू पेंडिंग है. इसके बाद ही नतीजे डिक्लेयर किए जाएंगे. इस बीच 2 दिन पहले राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने घोषणा कर दी थी कि तीनों सर्वाधिक वोट लेने वाले नेताओं को फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर, उन्हें राजस्थान के 13-13 जिलों का प्रभार सौंपा गया है, जिसपर अभिमन्यु पूनिया ने भी नाराजगी जाहिर की थी.

Last Updated : Jun 15, 2023, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.