ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मंथन

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मंथन किया गया.

Youth Congress meeting
Youth Congress meeting
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 6:12 PM IST

यूथ कांग्रेस की बैठक

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी दिनों में शुरू होने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका को लेकर भी मंथन किया गया. यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में 15 लोकसभा सीटों पर युवा कांग्रेस को जिम्मेदारी मिली है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शिरकत की.

बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि आज की इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है. हम 'न्याय 2024' के नारे के साथ इस बार हम लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे. युवा कांग्रेस को 15 लोकसभा सीटों पर जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी और सचिन पायलट की सोच है कि आम किसान और गरीब परिवारों के युवाओं को कैसे आगे लाया जा सकता है?. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस युवाओं को राजनीती की अग्रिम पंक्ति में बिठाता है.

पढ़ें. सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मंदिर दर्शन करने के लिए न्यौते की जरूरत नहीं

गांव-ढाणी तक राहुल गांधी की सोच करेंगे मजबूत : अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा युवाओं को मौका दिया और मैदान में उतारा. बड़ी संख्या में युवा चुनाव जीतकर आए हैं. आज लोकसभा चुनाव को लेकर और 'न्याय 2024' के नारे के साथ राहुल गांधी की सोच को सड़क पर गांव ढाणी तक मजबूत करने को लेकर यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है.

टिकट में भी युवाओं को भागीदारी मिलने का भरोसा : अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि वह भी पहले एनएसयूआई में प्रदेशाध्यक्ष रहे. जब सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे तो बहुत से युवाओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. इस बार विधानसभा चुनाव में भी नौजवानों को टिकट दी गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर हमें यह उम्मीद है कि युवा कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े साथी लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे.

बिना राहुल गांधी की फोटो के न्याय 2024 का बैनर : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान एक बैनर चर्चा का विषय बना रहा, जिस पर सचिन पायलट की बड़ी फोटो लगी थी. इसमें पार्टी के कई प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं की फोटो भी लगी थी. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की फोटो भी इस बैनर में लगी थी, लेकिन राहुल गांधी की फोटो नहीं थी. बाद में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस बैनर को वहां से हटवा दिया.

यूथ कांग्रेस की बैठक

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी दिनों में शुरू होने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका को लेकर भी मंथन किया गया. यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में 15 लोकसभा सीटों पर युवा कांग्रेस को जिम्मेदारी मिली है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शिरकत की.

बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि आज की इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है. हम 'न्याय 2024' के नारे के साथ इस बार हम लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे. युवा कांग्रेस को 15 लोकसभा सीटों पर जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी और सचिन पायलट की सोच है कि आम किसान और गरीब परिवारों के युवाओं को कैसे आगे लाया जा सकता है?. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस युवाओं को राजनीती की अग्रिम पंक्ति में बिठाता है.

पढ़ें. सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मंदिर दर्शन करने के लिए न्यौते की जरूरत नहीं

गांव-ढाणी तक राहुल गांधी की सोच करेंगे मजबूत : अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा युवाओं को मौका दिया और मैदान में उतारा. बड़ी संख्या में युवा चुनाव जीतकर आए हैं. आज लोकसभा चुनाव को लेकर और 'न्याय 2024' के नारे के साथ राहुल गांधी की सोच को सड़क पर गांव ढाणी तक मजबूत करने को लेकर यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है.

टिकट में भी युवाओं को भागीदारी मिलने का भरोसा : अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि वह भी पहले एनएसयूआई में प्रदेशाध्यक्ष रहे. जब सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे तो बहुत से युवाओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. इस बार विधानसभा चुनाव में भी नौजवानों को टिकट दी गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर हमें यह उम्मीद है कि युवा कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े साथी लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे.

बिना राहुल गांधी की फोटो के न्याय 2024 का बैनर : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान एक बैनर चर्चा का विषय बना रहा, जिस पर सचिन पायलट की बड़ी फोटो लगी थी. इसमें पार्टी के कई प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं की फोटो भी लगी थी. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की फोटो भी इस बैनर में लगी थी, लेकिन राहुल गांधी की फोटो नहीं थी. बाद में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस बैनर को वहां से हटवा दिया.

Last Updated : Jan 10, 2024, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.