जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को बिना नाम लिए उन नेताओं पर निशाना साधा जो कांग्रेस पार्टी में बड़े पदों पर रहने के बावजूद भी असंतुष्ट रहे और कुर्सी की चाहत में इधर-उधर होकर भाजपा के संपर्क में चले जाते हैं. डोटासरा ने कहा कि ऐसे लोगों की बात तो अलग है कि जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया, लेकिन वह कुर्सी की चाहत में इधर-उधर होकर भाजपा के चरण स्पर्श करने चले जाते हैं. लेकिन अगर कोई बिना गुटबाजी, बिना दूसरे पर छींटाकशी करे जो सबको साथ लेकर चलेगा तो वह कल मेरी और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा.
डोटासरा ने यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में अपनी बात रख रहे थे. बैठक में उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी ही है, जिसमें आपके नेतृत्व का विकास हो सकता है. आप आगे बढ़ सकते हैं और आने वाले समय में चाहे मुख्यमंत्री हो या मैं हूं या कोई दिल्ली की राजनीति करने वाला बड़ा नेता हो, हमारी जगह वही नेता लेंगे. डोटासरा ने कहा कि मुद्दे,पार्टी कीआइडियोलॉजी हमारे सामने हैं और आपको राजस्थान में काम करने का मौका मिला है. सभी ऊर्जावान और यूथ होने के साथ ही चुनाव जीत कर आए हो, मनोनीत और चुनाव जीतने में बहुत फर्क होता है.
विधायक, सांसद चुनाव जीतकर आते हैं तो उनके तेवर देखें और आप चुनाव जीतकर आए इसलिए आपमें भी तेवर कम नहीं है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने हमें मौका दिया है और हमको काम करके दिखाना है. यह अलग बात है कि कुछ लोग उनमें से दिशा भटक गए और कुर्सी के लिए इधर-उधर चले गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और राहुल गांधी ने उनको एक मौका दिया था कि आप कांग्रेस पार्टी में काम करें. चुनाव लड़कर जिलाध्यक्ष बनें, प्रदेश में आएं लेकिन उसके बाद भी आदमी को संतुष्टि नहीं हो और भाजपा के चरण स्पर्श करने लग जाए तो अलग बात है.
भाजपा-आरएसएस चाहती है आरक्षण को समाप्त करना लेकिन कांग्रेस आई तो जातिगत जनगणना होगी : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार डिलीट हो जाएगी. लेकिन कांग्रेस की सरकार डिलीट नहीं होगी, बल्कि 2024 में केंद्र की सरकार का तख्तापलट होगा. उन्होंने कहा कि RSS के मोहन भागवत अब यह कहने लगे हैं कि अब मोदी की बातों में दम नहीं रहा. अब यह चलने वाला नहीं है.
हमको कोई नया फंडा बनाना पड़ेगा और वह नया फंडा आरक्षण समाप्त करने की सोच है, जो हम कांग्रेस पार्टी के लोग कभी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि एक ओर आरक्षण समाप्ति की कोशिश हो रही है और दूसरी ओर हमारे मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि जातिगत जनगणना हो और इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखते हैं. डोटासरा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना करवाना चाहती है. जातिगत जनगणना हुई तो कोई भी समझ सकता है कि आने वाला समय वह है जब 'जिसका जितना उसका उतना हिस्सा' की बात होगी.
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की इसी सोच से भाजपा के लोग सुनकर बौखलाए हुए हैं, क्योंकि इनकी संख्या थोड़ी सी है और राज वह पूरे देश के 80 प्रतिशत पर कर रहे हैं. जबसे कांग्रेस पार्टी ने यह कहा है कि हम जातिगत जनगणना के पक्षधर हैं और सरकार बनने पर जातिगत जनगणना करवाएंगे, इनके पेट पर मरोड़े चल रहे हैं और इन्हें तकलीफ होने लगी है.