कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मृतक सुनील कुमार धानका ने अपने घर में मफलर का फंदा बनाकर पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर कालवाड़ पुलिस उप निरीक्षक जय प्रकाश पूनिया मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में सामने आया कि युवक सुनील कुमार धानका अपनी पत्नी के साथ में नहीं रहने के कारण तनाव में था. उसकी पत्नी पिछले 6 साल से उसके पास नहीं रह रही थी. मृतक का एक बेटा उसके पास रहता था और एक बेटी उसकी पत्नी के साथ अन्य जगह रह रही थी. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
पढ़ें- अलवरः महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज का आरोप
कालवाड़ थाना उप निरीक्षक जयप्रकाश पूनिया ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि कालवाड़ कस्बे में पुराने थाने के पास धानका मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर कालवाड़ पुलिस उप निरीक्षक जय प्रकाश पूनिया मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक पिछले 6 साल से अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहा था, जिसके कारण वह तनाव में था. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.