जयपुर. शाहपुरा के मनोहरपुर कस्बा स्थित एक कोचिंग सेंटर में एक सिरफिरे युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई. युवक को भी निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक कंवरपुरा निवासी छात्रा शोभा चौधरी एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने आती थी. गठवाड़ी निवासी सुनील बागड़ी भी कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आता था. शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे छात्रा कोचिंग की छत पर खाना खाने गई थी. इसी दौरान सुनील ने कोचिंग सेंटर की छत पर जाकर छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी सुनील ने छात्रा के सीने व हाथ पर चाकू से वार किया. हमले के बाद आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया.
पढ़ें: चूरू: स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा को चाकू की नोक पर अगवा कर दुष्कर्म
हमले के बाद छात्रा घायल होकर जमीन पर गिर गई. शोर सुनकर आस-पास के लोग व अन्य छात्र मौके की ओर दौड़े. उन्हांने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे निम्स रेफर किया गया. निम्स अस्पताल में छात्रा ने दम तोड़ दिया. इधर, आरोपी युवक ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. उसे निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक का उपचार जारी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.