शाहपुरा (जयपुर). शहर में शाहपुरा थाना इलाके के देवन में तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना इलाके के बड़ौदिया का रहने वाला कमलेश गुर्जर पुत्र झाबरमल गुर्जर मोटरसाइकिल से कांट की ओर जा रहा था. रास्ते मे बांधला की ढाणी के पास पहुंचने पर तेज़ गति और लापरवाही से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और इस सड़क हादसे में युवक कमलेश गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.
सूचना पर शाहपुरा पुलिस थाने के उप निरीक्षक इंद्राज सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक के शव को एम्बुलेंस से शाहपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. साथ ही चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था. फिलहाल शाहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इधर, मृतक कमलेश के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. जानकारी मिली तो घर मे कोहराम मच गया. गौरतलब है कि मृतक कमलेश गुर्जर अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. उसकी करीब दो माह पूर्व ही शादी हुई थी. वहीं मृतक कमलेश चिमनपुरा कॉलेज का बीए फाइनल वर्ष का छात्र था.
जोधपुर के ओसियां में एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या...
जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र के सिरमण्डी कि सरहद में मंगलवार को एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है. इस दौरान सिर ट्रेन से कटकर धड़ से अलग हो गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसियां की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं फिलहाल आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है.
सहायक थाना अधिकारी बाबूराम ने बताया कि जोधपुर से फलोदी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आगे रेलवे क्वाटर नम्बर 9 से थोड़ा पहले एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस दौरान सिर ट्रेन से कटकर धड़ से अलग हो गया. वहीं मृतक की जेब से मिली पर्ची के आधार पर मृतक की पहचान प्रेमाराम पुत्र पांचाराम जाट निवासी गंगाणी के रूप में हुई हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से संपर्क कर उन्हें इसकी सूचना दी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसियां की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मेडिकल टीम द्बारा पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा.