जयपुर. लोकसभा चुनाव में इस बार राजस्थान की 25 सीटों पर भले ही आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी ना उतारे हो, लेकिन पार्टी नेता और कार्यकर्ता यहां मोदी और भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे.इसके लिए कांग्रेस का भी समर्थन करना पड़े तो आम आदमी पार्टी उस से भी पीछे नहीं रहेगी.
यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट का. मौका था गुरूवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस का.इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि जिन सीटों में भाजपा के विरोध में कांग्रेस का सबसे मजबूत प्रत्याशी होगा. उसका आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता समर्थन करेंगे.
वहीं राजस्थान से करीब 1000 पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली सहित उन प्रदेशों में जाकर प्रचार करेंगे. जहां पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.