जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर 2023 में कई बड़ी आपराधिक वारदातों की गवाह बनी. हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, फिरौती और रंगदारी के साथ ही घूसखोरी की कई बड़ी वारदातें इस साल सामने आई हैं, जिसने आमजन का दिल दहला दिया और पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों को भी सकते में डाल दिया. नए साल 2024 के स्वागत की तैयारी में जुटे सभी प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि नए साल में हालात बदलेंगे और ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा. आइये जानते हैं कि साल 2023 में प्रमुख आपराधिक घटनाओं का लेखा-जोखा.
जनवरी में फायरिंग, घूसखोरी और हत्याः बात अगर 2023 की बड़ी आपराधिक वारदातों की करें तो जनवरी में दुर्गापुरा स्थित जी-क्लब पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी. पुलिस ने तीन शूटर्स को पकड़ा तो खुलासा हुआ कि लॉरेंस गैंग ने रंगदारी वसूलने के लिए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के जरिए फायरिंग करवाई थी. बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. जनवरी में ही एसीबी ने दवा व्यवसायी से 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया, जबकि मालवीय नगर में मामूली बात को लेकर अशोक महतो नाम के एक शख्स ने अपने ही भाई को दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें:Year Ender 2023 : सुप्रीम कोर्ट में इस साल सुनाए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर एक नजर
फरवरी-मार्च: लालच में रिश्तों का कत्लः फरवरी में क्लेम उठाने के लालच में एक महिला प्रेम देवी ने अपने देवर वीरेंद्र व अन्य के साथ मिलकर अपने ही दिव्यांग बेटे कमलेश की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसे हादसे का रूप देने के लिए शव पिकअप से कुचलवाया. वहीं, मार्च में शिवदासपुरा में फूला देवी नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राकेश की हत्या कर दी थी.
अप्रैल: पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य गिरफ्तारः साल 2022 में बहुचर्चित शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले की आंच आरपीएससी तक पहुंची और एसओजी ने बाबूलाल कटारा, उसके भांजे विजय और चालक को गिरफ्तार किया. फिलहाल इस मामले की जांच ईडी कर रही है. बाबूलाल कटारा ने पेपर लीक के आरोपी शेर सिंह उर्फ अनिल को 60 लाख रुपए में पर्चा दिया था.
मई: सरकारी दफ्तर में मिला बेहिसाब गोल्ड-कैशः योजना भवन में सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के बेसमेंट में अलमारी से एक किलो सोना और 2.31 करोड़ रुपए नकद मिलने की खबर ने सबको चौंका दिया. सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि यह गोल्ड और कैश विभाग के जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव का है. उसे पुलिस ने एसीबी को सौंप दिया. इस मामले की जांच भी ईडी कर रही है. इसी महीने में एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए दिवाकर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त हनुमान मीना की हत्या कर दी, जबकि लालकोठी इलाके में युवक ने कुकर्म कर अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया.
जून: दोस्त ही बना हत्याराः राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में 40 हजार रुपए के लालच में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. वाटिका निवासी करण खटीक की हत्या के मामले की पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि सोनू अली ने 40 हजार रुपए के लालच में सिर पर वार कर हत्या कर दी थी.
जुलाई: घुमन्तु बोर्ड का पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तारः राजस्थान लोकसेवा आयोग की अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने राजस्थान घुमन्तु बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को गिरफ्तार किया था. परीक्षा पास करवाने के नाम पर 7.50 लाख रुपए रिश्वत के रूप में लिए गए थे.
अगस्त: निगम में उठा भ्रष्टाचार का धुआंः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के घर कार्रवाई करते हुए उनके पति सुशील गुर्जर को गिरफ्तार किया. जमीन का पट्टा जारी करने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने दो दलालों के साथ सुशील गुर्जर को गिरफ्तार किया था.
सितंबर: PWD में रिश्वत का खेल का पर्दाफाशः सार्वजनिक निर्माण विभाग में रिश्वत के लेन-देन के खेल का पर्दाफाश करते हुए एसीबी ने विभाग के चीफ इंजीनियर सुबोध मलिक, अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार जैन और राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता अनंत कुमार गुप्ता को दस लाख रुपए की रिश्वत के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया. वहीं, जयपुर में एक युवक की ओर से नेपाल से युवती को जयपुर लाकर अनैतिक काम में धकेलने और विवाद होने पर हत्या कर शव गाड़ने के मामले ने भी सभी को हैरानी में डाल दिया.
इसे भी पढ़ें: Year Ender 2023 : जानें उन उद्योगपतियों के बारे में, जिनका निधन इस साल हुआ
अक्टूबर: दो बाइक की टक्कर के बाद युवक की हत्याः सुभाष चौक इलाके में स्थित गंगापोल में दो बाइक की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक समूह के लोगों ने इकबाल नाम के युवक की हत्या कर दी. इस घटना के बाद शहर में तनाव के हालात बन गए थे, हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया.
नवंबर: ट्रिपल मर्डर से दहशत, पत्नी-दो बेटियों की भी हत्याः नवंबर में करधनी थाना इलाके की सरना डूंगरी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी. पारिवारिक कलह और आर्थिक मजबूरी के चलते सुशील कुमार ने पहले पत्नी किरण और बड़ी बेटी प्रिया की हत्या की. अगले दिन छोटी बेटी रिया को भी मार दिया. वहीं, झालाना गांव में ट्रिपल मर्डर की वारदात ने भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. मामूली विवाद के चलते युवक ने महिला और उसके दो बेटों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें: Year Ender 2023: इस साल दोपहिया वाहन बाजार रहा गुलजार, लॉन्च हुईं ये बेहतरीन बाइक्स
दिसंबर: गोगामेड़ी हत्याकांड की प्रदेशभर में गूंजः 5 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर आए दो शूटर्स ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. शूटर्स ने उन्हें घर लाने वाले नवीन को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. फायरिंग में गोली लगने से घायल गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मी अजीत की भी बाद में मौत हो गई थी. मामले की जांच एनआईए कर रही है. हत्याकांड के तार लॉरेंस गैंग से जुड़ने का शक है.