जयपुर. शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई. नवमी के दिन कन्याओं को भोजन करवा कर भेंट दी गई. दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लिए माता के जयकारे लगाते हुए आमेर शिला माता मंदिर पहुंचे. शिला माता मंदिर में भक्तों ने माता को प्रसादी के साथ चुनरी और शृंगार सामग्री भी अर्पित की. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई.
पुलिस की ओर से जगह-जगह अतिरिक्त जवान पर तैनात किए गए. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई. ताकि किसी तरह से महिलाओं को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े. धूप से बचने के लिए छायादार टैंट की व्यवस्था की गई. इस अवसर पर शिला माता मंदिर माता रानी के जयकारों से गुंजायमान रहा.
यह भी पढ़ें- मौसम अलर्ट : प्रदेश के कई शहरों का तापमान 30 डिग्री के पार, दीपावली से तापमान में गिरावट के आसार
शिला माता मंदिर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे. भक्तों की ज्यादा भीड़ रही तो देर रात्रि तक की भक्तों को दर्शन करवाए जाएंगे. दोपहर 12:30 बजे से शाम 4 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे. नवरात्रा उत्थापन दशमी के दिन मंगलवार को किया जाएगा.