बस्सी (जयपुर). पंच दिवसीय दीपोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को भाई-दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहनों ने भाई दूज के मौके पर भाइयों को तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया. इसके बाद भाइयों ने बहनों को उपहार स्वरूप नकद राशि और उपहार भेंट किए.
शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजकर 22 मिनट और दोपहर 1 बजकर 35 मिनट के बीच मुहूर्त में महिलाओं ने घरों में पूजा के बाद भाई दूज की कथा सुनी. कई भाई अपनी सुहागिन बहनों को दूज पहनाने उनके ससुराल पहुंचे. इसके बाद मंगल गीतों के बीच भाई ने बहन को दूज के निमित कपड़े और अन्य सामग्री भेंट की.
पढ़ेंः भाई दूज : जानें शुभ मुहूर्त और इस पर्व का महत्व
भाई दूज के पर्व को लेकर मंगलवार को रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रीभार अधिक रहा. जयपुर-बीकानेर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर और अन्य स्थानों पर जा रही रोडवेज और निजी बसों में अन्य दिनों के मुकाबले यात्रियों की संख्या अधिक रही है.